मल्हार मीडिया ब्यूरो।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्कर अवॉर्ड 2023 में भारत की फिल्मों को सम्मान मिलने पर बधाई दी है।
आरआरआर फिल्म के नाटू-नाटू सॉन्ग ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीता है। वहीं भारत की फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर जीता है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस सम्मान के लिए द एलिफेंट व्हिस्पर्स की पूरी टीम को बधाई दी है। इतना ही नहीं बॉलीवुड के कई स्टार्स ने इन दोनों टीमों को ट्वीट कर बधाई दी है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संगीत का डंका इस समय पूरी दुनिया में बज रहा है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूँ।
पीएम मोदी ने ऑस्कर जीतने पर आरआरआर की टीम और द एलीफेंट व्हिस्पर्स की टीम को बधाई दी है। उन्होंने लिखा असाधारण। नाटु-नाटु की लोकप्रियता वैश्विक है।
ये एक ऐसा गाना होगा, जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। बधाई हो एमएम कीरवानी और
बिग बी ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर द एलिफेंट व्हिस्पर्स के लिए पोस्ट शेयर कर मेकर्स को ऑस्कर अवॉर्ड जीतने के लिए बधाई दी है।
बिग बी ने लिखा छोटी हाथी, रघु और अम्मू की दिल छू लेने वाली कहानी का ट्रेलर देखा। आपको अकादमी अवार्ड्स में नॉमिनेशन मिलने पर काफी गर्व हो रहा है।
गुनीत मोंगा, कार्तिकी गोंसाल्वेस और नेटफ्लिक्स को बधाई हो। ऑस्कर में आपके सफर के लिए मेरी तरफ से ढेरों शुभकामनाएं।
वहीं बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, जैसा कि अक्सर कहा जाता है, सिनेमा एक यूनिवर्सल भाषा बोलता है। आरआआर की पूरी टीम और साथ ही शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्पर्स को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए बधाई, बेहद गर्व का पल।
Comments