Breaking News

विवेक अग्निहोत्री की मुश्किलें बढ़ीं, मुंबई के बाद भोपाल में एफआईआर दर्ज कराने की मांग

पेज-थ्री            Mar 26, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

भोपाली लोगों पर विवादित बयान देने के कारण द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री मुश्किलें अब बढ़ रही हैं।

उनके खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज होने के बाद अब भोपाल में भी उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत करके उनके एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।

ज्ञातव्य है विवेक अग्निहोत्री ने एक साक्षात्कार में कहा था कि वे भोपाली नहीं हैं, भोपाल में पले बढ़े हैं। इसी साक्षात्कार में उन्होंने भोपालियों को होमोसेक्सुअल बोल दिया था।

यह विडियो वायरल होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर विवेक को लगातार ट्रोल किया जा रहा था। खासकर भोपल के लोग उनसे काफी नाराज है।

भोपाल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सचिन अतुलकर अग्निहोत्री के खिलाफ आज भोपाल के अरेरा हिल्स पुलिस थाने में शिकायत दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायत में अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर अदालत में चालान पेश करने की मांग की गई है।

शिकायतकर्ता न्यू अब्बास नगर गांधीनगर निवासी अनवर पठाान ने अपनी शिकायत में लिखा है कि इस भोपाल ने बरकतउल्लाह भोपाली, कैफ भोपाली, असद भोपाली, मोहसिन भोपाली, शेरी भोपाली, साहिर भोपाली, ताज भोपाली, शकीला बानो भोपाली, मंजर भोपाली जैसी हस्तियां दीं हैं। शेर ए भोपाल खान शाकिर अली खान और देश को शंकरदयाल शर्मा जैसे राष्ट्रपति भी दिए हैं। ऐसे शहर के भोपाली लोगों को होमोसेक्शुअल कहकर उनकी छवि को धूमिल किया है।

विवेक अग्निहोत्री की इस टिप्पणी का मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिग्विजय सिंह, पीसी शर्मा, भूपेंद्र गुप्ता, नरेंद्र सलूजा से लेकर कई नेताओं ने विरोध किया था और उनसे माफी मांगने को कहा था।

मगर तमाम विरोधों के बाद भी अग्निहोत्री ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि शब्दों का समय के साथ मतलब बदल जाता है और भोपाली का आज मतलब स्वामी विवेकानंद है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments