मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पिछले दिनों मंच टूटने की घटना से हुए हादसे के बाद सबक ले लिया है। अब पार्टी द्वारा रैली, धरना, संगठन के कार्यक्रम, बैठक के आयोजन के लिए प्रोटोकॉल तय कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि भोपाल में एक महीने पहले किसान कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान हुए मंच हादसे के बाद कांग्रेस ने अपने कार्यक्रमों को लेकर नियम लागू कर दिए हैं।
इसके लिए बकायदा पार्टी ने ब्लॉक से लेकर प्रदेश स्तर तक के कार्यक्रम को लेकर पूरा प्लान भी तैयार कर लिया है, इसमें मंच की बैठक व्यवस्था, स्वागत, भाषण, बेकड्रोप तक शामिल हैं।
मध्य प्रदेश कांग्रेस पिछले लंबे समय से सत्ता से बाहर है। ऐसे में अब विपक्ष की भूमिका निभाते हुए पार्टी को आने वाले चुनाव तक धरना, प्रदर्शन, और पार्टी के कार्यक्रम आयोजित करने है।
हालांकि पिछले 10 मार्च को भोपाल में किसान आंदोलन के दौरान जब मंच पर क्षमता से ज्यादा लोग बैठे और मंच धराशाई हो गया था. इस हादसे में कई नेताओं को गभीर चोट आई थी। इसके बाद बाद पार्टी अब अपने कार्यक्रम को लेकर एक प्लान तैयार किया है।
कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कोशिश कर रही है, इसके लिए अनुशासन लाना बहुत जरूरी है। लेकिन कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में यह दूर दूर तक नहीं है।
ऐसे में अब कांग्रेस में भाजपा की तरह कार्यक्रम के लिए प्रोटोकॉल तय किया गया है ताकि, प्रोग्राम में हो हल्ला ना हो और बिना हो हल्ले के उद्देश्यपूणर् कार्यक्रम संपन्न हो।
हालांकि कांग्रेस की इस स्ट्रेटेजी पर भाजपा प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी है अनुशासन नहीं।
कांग्रेस पार्टी अब खुद को हर स्तर पर रिफॉर्म करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। उसके लिए हर स्तर पर प्लानिंग की जा रही है. अब देखना होगा क्या वाकई कांग्रेस पूरे मन से अनुशासित होकर इन गाइड लाइन का पालन कर खुद को बदल पाएगी या नहीं।
Comments