मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में उत्तर मध्य विधानसभा में 1.7 किमी के रोप वे की सौगात देने के लिए विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव का किया आभार माना है।
उत्तर मध्य विधानसभा में सिविक सेंटर से मालवीय चौक, बड़ा फुहारा से बलदेव बाग, दमोह नाका तक 235 करोड़ की लागत से 1.7 किलोमीटर रोपवे के निर्माण के लिए सौगात देने के लिए विधायक डॉ अभिलाष पाण्डेय ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का मंच से पुष्पगुच्छ देकर आभार व्यक्त किया।
विधायक अभिलाष पाण्डेय ने कहा कि उत्तर मध्य विधानसभा में रोप वे की सौगात प्रदान करने से यातायात में आ रही परेशानियां दूर होंगी और आवागमन सुलभ होगा।
विधानसभा में ट्रैफिक मैनेजमैंट को लेकर मेरा ये संकल्प था जो कि आने वाले समय में उत्तर विधानसभा के लिए मील का पत्थर साबित होगा, इस उपलब्धि के लिए बहुत बहुत आभार ।
Comments