मल्हार मीडिया ब्यूरो।
मध्य प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्यूमन सिंह तोमर इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं।
कहा जा रहा है कि उनके एक रिश्तेदार पर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजली बिल बकाया है।
इसके बावजूद ना तो उन पर बिजली विभाग ने कोई कार्रवाई की और ना ही अभी तक उन्हें कोई नोटिस भेजा गया है।
इस बारे में जब प्रद्यूमन सिंह तोमर से सवाल पूछा गया तो वह भागते नजर और हाथ जोड़कर वहां से निकल लिए।
मंत्री ग्वालियर में थे, इस दौरान पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि आपके रिश्तेदार पर बिजली बकाया है।
तो मंत्री ने कहा कि पहले पूरी जानकारी ले लें लेकिन जब उनसे आगे कोई जवाब नहीं बना तो वह वहां से हाथ जोड़कर निकल गए।
प्रद्यूमन तोमर पर आरोप लग रहे हैं कि उनके भाई पर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिल बकाया है।
इसके बावजूद बिजली विभाग मंत्री के भाई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। बताया जा रहा है कि उनके भाई का ग्वालियर में स्टोन क्रशर है और इसका ही बिल बकाया है।
बताया जा रहा है कि एक साल बीत चुका है, लेकिन बिजली विभाग ने ना कोई नोटिस जारी किया और ना ही वसूली की कार्रवाई की गई।
अब इस मामले को लेकर राजनीतिक दल राज्य सरकार पर हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए कहा कि मंत्री के भाई के क्रशर पर डेढ़ करोड़ रुपए का बिल बकाया है, इसके बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।
गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री अक्सर बिल समय पर जमा करने की बात करते हैं और इसके लिए सरकार अभियान भी चलाती रही है।
मंत्री के भाई के स्टोन क्रशर पर 1 करोड़ 51 7 हजार 889 रुपए का बिल बकाया है।
आमतौर पर 100, 200, 500 और 1000 रुपए का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया जाता है। इसे लेकर ही कांग्रेस राज्य सरकार पर हमला कर रही है।
बिजली विभाग की तरफ से लगातार बिल भेजा जा रहा है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Comments