मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को प्रेस से बातचीत में SIR प्रक्रिया, खाद की कमी और भाजपा नेताओं की विवादित भाषा को लेकर राज्य सरकार पर तीखे आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में बूथ स्तर तक संगठित हो चुकी है और मताधिकार की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।
प्रदेश के सभी बूथों पर 100% बीएलओ तैनात
पटवारी ने दावा किया कि SIR प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस ने मजबूत ढांचा तैयार किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी बूथों पर 100% बीएलओ तैनात कर दिए गए हैं और जिला स्तर पर मॉनिटरिंग की व्यवस्था लागू है। उन्होंने बताया कि 100 से अधिक सीटों पर BLO-2 को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और अगले 4–5 दिनों में सभी का प्रशिक्षण पूरा कर लिया जाएगा। उनका कहना था कि कांग्रेस का उद्देश्य सिर्फ राजनीतिक रणनीति नहीं, बल्कि हर मतदाता के वोट की सुरक्षा है।
चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश
उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। पटवारी ने कहा कि प्रदेश को 1047 ब्लॉकों में बांटकर प्रत्येक ब्लॉक की जिम्मेदारी वरिष्ठ नेताओं को दी गई है और पीसीसी से लेकर कार्यकर्ता तक हर स्तर पर सक्रियता बढ़ाई गई है।
खाद संकट को लेकर सरकार को घेरा
प्रदेश में खाद संकट को लेकर पटवारी ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता कमी न होने की बात कहते हैं, जबकि किसान लाइनों में खड़े होकर लाठियां खा रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा खाद की घर-घर डिलीवरी की घोषणा पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब गोदामों में खाद ही नहीं है, तो डिलीवरी कैसे होगी। उन्होंने इसे सरकार का सिर्फ “प्रचार और फोटो” आधारित प्रयास बताया।
परमार के बयान को अमर्यादित बताया
भाजपा नेताओं की भाषा पर भी पटवारी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इंदर सिंह परमार के बयान को अमर्यादित बताया और कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव कर्मचारियों को ‘साले’ कहकर संबोधित करते हैं, जो भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है।
फग्गन कुलस्ते द्वारा एक गंभीर घटना को “छोटी बात” बताने पर भी पटवारी ने आपत्ति जताई। अंत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर बूथ, हर ब्लॉक और हर जिले में पूरी सजगता के साथ काम कर रही है और पार्टी का एकमात्र उद्देश्य लोकतंत्र और मताधिकार की रक्षा के साथ किसानों, युवाओं और आम जनता के सम्मान की सुरक्षा है।
Comments