Breaking News

जीतू पटवारी से मुलाकात पर बोलीं सुमित्रा ताई, जनहित के मुद्दे उठाना विपक्ष का कर्तव्य है

राजनीति            Jan 16, 2026


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से जुड़ी घटना को लेकर शुक्रवार को भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से उनके निवास पर मुलाकात की।

जिसमें दोनों नेताओं के बीच बंद कमरे में विस्तार से चर्चा हुई। पानी के अलावा अन्य विषयों पर भी बातचीत की जानकारी मिली है।

मुलाकात के बाद जीतू पटवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इंदौर सहित प्रदेश में पानी की स्थिति बेहद गंभीर है। एनजीटी की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश का लगभग 70 प्रतिशत पानी पीने योग्य नहीं है, जो सरकार के लिए चेतावनी है। उन्होंने कहा कि पानी जैसे बुनियादी मुद्दे पर राजनीति से ऊपर उठकर चर्चा और समाधान जरूरी है, ताकि हर नागरिक को शुद्ध पेयजल मिल सके।

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी इस मुलाकात को सकारात्मक बताते हुए कहा कि जीतू पटवारी समय-समय पर उनसे मिलते रहते हैं और शहर से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा कि दूषित पानी की समस्या केवल विरोध का विषय नहीं है, बल्कि इसका समाधान मिल-जुलकर निकालने की जरूरत है।

ताई ने सुझाव दिया कि इंदौर में मौजूद तकनीकी संस्थानों जैसे आईआईटी, आईआईएम और अन्य शैक्षणिक व तकनीकी संस्थाओं के विशेषज्ञों को साथ लेकर एक ठोस कार्ययोजना तैयार की जा सकती है, जिसे सरकार के समक्ष रखा जाना चाहिए।

जनहित के मुद्दे उठाना विपक्ष का कर्तव्य है

महाजन ने यह भी कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और उसे मजबूती से निभाया जाना चाहिए, लेकिन इसके साथ-साथ जनहित से जुड़े मुद्दों पर सामूहिक प्रयास भी जरूरी हैं। राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्ष का सक्रिय रहना अच्छी बात है और जनता के मुद्दों को मजबूती से उठाना विपक्ष का कर्तव्य है।

 


Tags:

bhagirathpura-tregedy malhaar-media jitu-patwari-meet-sumitra-mahajan indore-mp

इस खबर को शेयर करें


Comments