Breaking News

विवादों में मंत्री जी की सब्जी, समर्थक कहें सादगी, आलोचक बता रहे पाखंड

राजनीति            Oct 05, 2017


छतरपुर से धीरज चतुर्वेदी।
केन्द्रीय महिला एंव बाल विकास राज्य मंत्री वीरेन्द्र खटीक का सब्जी खरीदते हुये वायरल वीडियो इन दिनो चर्चाओ में है। यह वीडियो दशहरा के दिन उनके गृह नगर सागर का है, जिसमें मंत्री खटीक स्कूटर पर अकेले सवार होकर बाजार पंहुचे। इस वीडियो को लेकर मंत्री सर्मथकों और आलोचकों के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी हुई है। समर्थक इसे मंत्री की सादगी बता रहे है। तों आलोचको का कहना है कि यह राजनैतिक पांखड है। मंत्री को क्षेत्रीय विकास में अपने योगदान की तस्वीरें वायरल करना चाहिये।

टीकमगढ से दो बार के सांसद वीरेन्द्र खटीक लगातार छह बार से सांसद हैं। 1996 में पहली मर्तबा सागर से सांसद चुने गये थे, फिर चार बार वहां से सांसद रहे। पिछले माह मोदी मंत्रीमंडल के विस्तार में उन्हें महिला बाल विकास राज्य मंत्री बनाया गया। वैसे वीरेन्द्र खटीक का सांसद रहते हुये सामान्य जीवन जीना उनकी शैली रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका सागर नगर में सब्जी खरीदते हुये का वायरल वीडियो सादगी और दिखावे के बीच विवाद का कारण बन हुआ है। इस वीडियो का बकायदा बनवाया गया है।

मंत्री खटीक अपने घर से हरे रंग के स्कूटर पर अकेले ही रवाना होते हैं, जिसका वीडियो बनना शुरू हो जाता है। फिर सब्जी की दुकान पर पंहुचते है जहां उनके साथ बहुत लोग दिख रहे हैं। यहां तक कि एक युवक उनके सब्जी का थैला भी पकडे हुये दिखाई दे रहा है। वीडियो का देखने से प्राथमिक तौर पर पता चलता है कि यह वीडियो बकायदा किसी फिल्म की शूटिग की तरह बनाया गया है। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।

फेसबुक पर वायरल इस वीडियो को अभी तक 54 लोग शेयर कर चुके हैं। वहीं 323 ने लाईक किया है। 42 लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें समर्थक और आलोचकों के बीच रोचक टिप्पणियां जारी हैं। मंत्री समर्थक इसे सादगी बताते हुये हर राजनेता से इस तरह का व्यवहार रखने की सलाह दे रहे है। वहीं आलोचकों की प्रतिक्रियाए निश्चित रूप में सोचने का मजबूर करती हैं। सुबह सवेरे समाचार पत्र के राजनैतिक संपादक हेमत पाल ने टिप्पणी की है कि यह राजनैतिक पांखड है। सादगी वाले लोग दिखावा नहीं करते।

समाचार पत्र पत्रिका के पूर्व ब्यूरो चीफ सुशील कौशिक ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी कि मंत्री ने क्या महान कार्य कर दिया। मंत्री ने घर से निकलते ही स्कूटर चलाते और सब्जी खरीदने वाला वीडियो बनवाया और फिर अपनी सादगी का ठप्पा लगाकर अपने लोगो से वायरल कराया। फेसबुक के एक युर्जस अरूण चैबे ने वायरल वीडियो पर ताना कसा है कि बात सादगी की नही यह आवरण कोई भी धारण कर सकता है। सागर-टीकमगढ रहते उन्होने क्या किया। सादगी का बखान कर जनता को भ्रमित किया जा सकता है।

अरूण चौबे ने सांसद रहते वीरेन्द्र खटीक की नाकामियों का उल्लेख किया है। छतरपुर के पत्रकार शिवेन्द्र शुक्ला ने लिखा है कि देश के प्रधानमंत्री के पास सोने का समय नही है वहीं उनके मंत्री को सब्जी खरीदने की फुरसत है।

मंत्री के वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान मचा है। यह भी सच है कि वीरेन्द्र खटीक के खाते में टीकमगढ से सांसद रहते हुये कोई ऐसी कामयाबी नही रही जिससे जनता उन्हे शाबासी दे सके।

यह बात जरूर है कि छतरपुर में मेडिकल कालेज और शिलान्यास होकर काम शुरू हो चुके एनटीपीसी के प्रोजेक्ट मंजूरी ना मिलने से अटक गये है। शाबासी केवल यह है कि सांसद और अब मंत्री को सादगी पंसद है, पर क्या इस सादगी से पिछडे सूखे बुंदेलखंड की किस्मत बदलेगी यही प्रश्न तो अनुत्तर ही रहेगा।

 


Tags:

bhopal-collector

इस खबर को शेयर करें


Comments