Breaking News

भाजपा कार्यसमिति बैठक में तय हुआ 200 दिन में 200 पार का लक्ष्य

राजनीति            Jan 24, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

भाजपा अब 200 दिना में 200 पार के लक्ष्य को लेकर रोडमैप बनाएगी। यह निर्णय आज मंगलवार 24 जनवरी को मध्यप्रदेश कार्यसमिती की बैठक में तय लिया गया।

विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं। सरकार, संगठन और जनप्रतिनिधि की दृष्टि से हमें 200 दिन में 200 सीट जीतने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना है।

केन्द्र, प्रदेश और नगरों में हमारी सरकार है,  विकास के मामले में भाजपा की प्रदेश सरकार का मुकाबला किसी से भी नहीं हो सकता।

यह बात मप्र भाजपा के प्रभारी मुरलीधर राव ने मंगलवार को प्रदेश कार्यसमिति बैठक में सत्र को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से आगामी 200 दिन का रोडमैप तैयार करें और चुनाव में जुट जाएं।

श्री राव ने कहा कि जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी एक लंबी यात्रा करते हुए यहां पहुंची है। 50 वर्षों बाद भी हमारी पार्टी नहीं बदली है।

इसका मूल कारण हमारी कार्यपद्धति और प्रवास है। हमारे प्रवास से संगठन है और संगठन से सरकार है। उन्होंने कहा कि हमारे दायित्व भले ही अलग हो लेकिन हमारा लक्ष्य एक है।

अबकी बार 200 पार सिर्फ नारा नहीं है बल्कि अमृतकाल का वह संकल्प है जिसे हमें मिलकर पूरा करना है।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो दायित्व और जो काम आपको सौंपा है, उसे पूरी निष्ठा के साथ साधना मानते हुए पूरा करें।

उन्होंने 51 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने को लेकर माइक्रो प्लानिंग पर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर बैठक हो और बूथ कार्य विस्तार योजना का सफल क्रियान्वयन हो।

उन्होंने कहा कि वर्षों से लंबित मुद्दों को सम्मान के साथ पूरा करना है तो आने वाले 25 वर्षों तक हमें पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक सत्ता में रहना होगा।

जिसके लिए हमें प्लानिंग पर काम करना है। उन्होंने कहा कि नवमतदाताओं ने कांग्रेस के समय का कार्यकाल नहीं देखा है। हमें नए वोटरों को कांग्रेस की हकीकत बतानी है। 

इस अवसर पर अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि बूथ विस्तारक अभियान में जिस तरह हमने बूथ को सशक्त करने का काम किया, ठीक उसी प्रकार बूथ विस्तारक-2 अभियान में हमें जुटना है।

51 प्रतिशत मत बढ़ाने का जो संकल्प पार्टी ने लिया है, उसे संगठन तंत्र की ताकत के साथ हमें पूरा करना है।

हम बूथ पर जो काम कर रहें हैं, उनको गति देते हुए प्रत्येक बूथ पर वोट शेयर बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि बूथ विस्तारक-2 में हमें लगातार प्रवास करना है।

उन्होंने कहा कि चुनाव में हम जहां कमजोर हैं, ऐसे बूथों पर फोकस करते हुए हमें लगातार प्रवास करना है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 18 से 39 साल के 52 प्रतिशत युवा वोटर हैं, 30 लाख नये वोटर बनें हैं, हमें नवमतदाता और युवा मतदाताओं पर फोकस कर कार्ययोजना पर काम करना है।

श्री शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा ने 180 विधानसभाओं में प्रदेश सरकार द्वारा बनाई जा रही यूथ पॉलिसी पर चर्चा की है, जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में हम युवाओं तक पहुंचे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग द्वारा चलाये जा रहे सुघोष अभियान की जानकारी दी।

साथ ही ग्रामीण एवं नगरीय निकाय जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण का लेखाजोखा भी कार्यसमिति के सामने रखा।

 

 


Tags:

200-दिन-में-200-पार

इस खबर को शेयर करें


Comments