Breaking News

अनहोनी टली:दूध पीने से 9 बच्चे हुये बीमार,समय पर मिल गया इलाज

राज्य            Feb 03, 2017


उमरिया से सुरेंद्र त्रिपाठी।

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरही के प्राथमिक खंड के दूध पीने 9 बच्चों के बीमार होने की खबर आ रही है। बच्चों को जिला अस्पताल में भरती कराया गया है। बताया जा रहा है इसकी परिजनों को नहीं मिल पाई थी। सीईओ जिला पंचायत पहुंचे मौके पर जांच के दिए आदेश। गनीमत रही कि बच्चों को इलाज समय से मिल गया वरना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

यह मामला उमरिया जिले के करकेली जनपद के ग्राम बरही का है। यहाँ पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में ही प्राथमिक विद्यालय भे संचालित होता है और कक्षा 5 के 9 बच्चों को शासन द्वारा सप्लाई किये गए सांची दूध पावडर को घोल जैसे ही पिलाया गया बच्चों को उल्टी होने लगी और उनका गला सूखने लगा साथ ही पेट में भी दर्द होने लगा। स्कूल के ही छात्र राज नापित और दीपक साहू ने बताया कि दूध पीने के बाद ही हमारे पेट में दर्द शुरू हो गया और उल्टी होने लगी तथा गला सूखने लगा जिसके चलते शिक्षक 108 एम्बुलेंस को बुला कर तत्काल जिला अस्पताल उमरिया ले आये जहाँ बच्चों का ईलाज चालू हो गया। डाक्टर प्रमोद द्विवेदी बताये कि अब बच्चों की हालत स्थिर है कोई चिंताजनक स्थिति नहीं है।

एक बच्चे के परिजन सोने लाल साहू ने बताया कि हम लोगों को कोई जानकारी नहीं दी गई अभी जानकारी हुई है तो सीधे जिला अस्पताल पहुंचे हैं। मौके पर जांच करने गए सीईओ जिला पंचायत एच एस मीणा से बात किया गया तो उनका कहाँ है कि हमको जैसे ही सूचना मिली हम तत्काल जिला अस्पताल गए वहां बच्चों की हालत ठीक है और हमने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, इसमें जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा, मैं इसीलिए मौके पर आया हूँ।

स्कूल में जांच करने पहुंचे जिला मध्यान्ह भोजन प्रभारी मृगेंद्र सिंह से बात किया गया तो उनका कहना है कि यहाँ पर दूध के पावडर देखे तो पैकेट में उसकी एक्सपायरी डेट 10/02/2017 है और 7 दिन पहले ही दिया गया है, हम फ़ूड & गर्ग को जांच के लिए भेज रहे हैं जैसी रिपोर्ट आयेगी उस आधार पर कार्यवाही किया जाएगा।

गौरतलब है कि अधिकारीयों द्वारा दूध के पैकेट जप्त तो कर लिए गए लेकिन किसी को दिखाए नहीं गए वहीँ शिक्षकों की जागरूकता के चलते बच्चों को जल्दी से इलाज मिल गया और अप्रिय घटना होने से बच गई।



इस खबर को शेयर करें


Comments