Breaking News

मुख्यमंत्री पर पथराव की घटना को गृहमंत्री ने बताया ​कांग्रेस की साजिश

राज्य            Sep 02, 2018


मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा है कि सीधी जिले में मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान हुई घटना सिर्फ पथराव नहीं, बल्कि यह मुख्यमंत्री की हत्या की साजिश थी।

उन्होंने कहा कि पहले चुरहट में मुख्यमंत्री के ऊपर हमला करने की साजिश रची गई थी, लेकिन वहां सुरक्षा का घेरा अत्यंत मजबूत होने के कारण हमला नहीं किया गया और कुछ समय के बाद इस हमले को अंजाम दिया गया।

श्री सिंह ने कहा कि इस पूर साजिश को कांग्रेस ने रचा है और अब तक कांग्रेस के नौ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी इस मामले में और भी जांच पड़ताल चल रही है।

गृहमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाली कांग्रेस इस निचले स्तर पर उतर आएगी इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। यह अत्यंत निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह की लोकप्रियता और उनकी जनआशीर्वाद यात्रा को मिल रहे अपार जनसमर्थन से बौखलाई कांग्रेस अब उनकी हत्या की साजिश रच रही है। गृहमंत्री ने कहा कि इस हमले के किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कल इस घटना को निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निष्पक्ष जाँच होना चाहिये , इसके दोषी सामने आना चाहिये और उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना चाहिये।

प्रदेश में सामने आयी इस तरह की हिंसक राजनीति का कोई स्थान नहीं है और ना कांग्रेस की इस तरह की संस्कृति है और ना में इस तरह की राजनीति का पक्षधर हूँ।

उन्होंने कहा कि बग़ैर जाँच के कांग्रेस पर इस तरह के आरोप लगाना भी ठीक नहीं है] निष्पक्ष जाँच में यदि इस तरह की घटना सामने आती है व कांग्रेस के किसी भी कार्यकर्ता की इस घटना में संलिप्तता सामने आती है तो हम उस पर निश्चित ही कार्यवाही करेंगे लेकिन बग़ैर प्रमाण के , बग़ैर जाँच के, सिर्फ़ राजनीति कारणो के कांग्रेस का नाम लेना भी उचित नहीं है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments