मल्हार मीडिया।
मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने आज 21 फरवरी से 31 मार्च तक चलने वाले विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियों की समीक्षा की। श्री सिंह ने मंत्रालय में एक बैठक में विभागीय वार्षिक प्रतिवेदन विधान सभा को समय-सीमा में भेजने के निर्देश दिए। बैठक में सत्र में आने वाले संभावित विधेयक, लंबित शून्य-काल की सूचनाओं, अपूर्ण उत्तर वाले प्रश्नों, आश्वासनों तथा लोक लेखा समिति की लंबित सिफारिशों के संबंध में विभागों द्वारा जानकारी दी गई।
श्री सिंह ने शून्य-काल की समस्त सूचनाओं का उत्तर विधानसभा सचिवालय को भेजने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने कहा कि विभागीय परामर्शदात्री समितियों की बैठकें किया जाना सुनिश्चित करें।
Comments