Breaking News

एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की शौर्या ने कांस्य पदक जीता

स्पोर्टस            Apr 18, 2025


मल्हार मीडिया डेस्क।

सऊदी अरब के दम्माम में एशियाई युवा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की शौर्या अंबुरे ने अंडर-18 महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक जीता।

 15 वर्षीया शौर्या ने 13.8 सेकंड का समय लेकर पदक हासिल किया। यह पिछले दो दिन में उनका लगातार दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।

वहीं, चीन की बाओ यिनयिन ने 13.71 सेकंड समय के साथ स्वर्ण और ही यिहुई ने 13.76 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीता।

 


Tags:

malhaar-media bronze-medal asian-youth-athletics-championship shaurya-ambure

इस खबर को शेयर करें


Comments