Breaking News

राष्ट्रीय मैदान में चमकेंगे मिनी ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ी

स्पोर्टस            Apr 19, 2025


 

मल्हार मीडिया भोपाल।

"हौसलों की उड़ान जब पंखों से मिल जाए, तो नामुमकिन रास्ता भी मंजिल बन जाए" संभागीय मुख्यालय शहडोल के विचारपुर मैदान जो की मिनी ब्राजील के नाम से अपना पहचान बना चुका है।

मिनी ब्राज़ील विचारपुर मैदान में फुटबॉल के खेल को खिलाड़ी कड़ी मेहनत,लगन,काफी उत्साह एवं जुनून के साथ खेलते हैं जो अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी भूमिका निभाने में दक्ष हो रहे हैं।

शहडोल की मिनी ब्राजील के नाम से पहचान बना चुका विचारपुर मैदान से 4 फुटबॉल खिलाड़ियों का चयन शालेय राष्ट्रीय फुटबाल 14 वर्षीय बालक, बालिका प्रतियोगिता 25 से 29 अप्रैल तक कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में किया गया है जो यह शहडोल संभाग के लिए गौरव की बात है।      

खेल विभाग के सहायक संचालक रईस अहमद ने बताया है कि 14 वर्षीय बालक, बालिका प्रतियोगिता 25 से 29 अप्रैल तक कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में कुमारी दिव्या बैगा पिता लालमन बैगा कक्षा 8 शासकीय मिडिल स्कूल धनगांव, प्रीतम कुमार पिता विजय कुमार कक्षा 8 दक्षिण पूर्व मध्य मिश्रित हाई स्कूल रेलवे शहडोल, भास्कर चौहान पिता महोदवे राज कक्षा 8 महर्षि विद्या मंदिर, स्कूल शहडोल, यशवर्धन भंडारी पिता कमलेश कक्षा 7 गुड शेफर्ड कन्वेंट स्कूल शहडोल के नाम शामिल है।  

उन्होंने बताया कि शालेय राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन खालवा, (खण्डवा), में आयोजित किया गया था ,जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मध्य प्रदेश फुटबॉल टीम के लिए उक्त खिलाड़ियों क चयन किया गया था।  



 


Tags:

malhaar-media shahdol-madhya-pradesh mini-brazilian-footballers football-players

इस खबर को शेयर करें


Comments