Breaking News

एक पंचनामे पर गई नौकरी,पीडिता लगा रही न्याय की गुहार

वामा            Aug 15, 2015


मंडला से दीपक ताम्रकार आजादी के 70 सालों बाद भी अगर किसी महिला को उसकी योग्यता के आधार पर पाई गई नौकरी से बिना कोई कारण बताये हटा दिया जाये, वह भी एक पंचनामे के आधार पर तो इसे आप क्या कहेंगे। पंचनामा भी एक लडकी की झूठी शादी का वह भी उसके फुफेरे भाई के साथ जो कि पहले ही तीन बच्चों का बाप है। ये कारनामा भी एक महिला ने ही कर दिखाया सिर्फ नौकरी की खातिर।अगर आरोपों पर विश्वास किया जाये तो परियोजना अधिकारी की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध नजर आती है, जैसा कि सीएम हेल्पलाईन को लिखे गये आवेदन के आखिर से प​हले पैरा में दर्शाया गया है। मामला दरअसल यह है कि मंडला की मवई तहसील की ग्राम पंचायत सरसडोलि के बिलगाव में रहने वाली बिसाहिन पिता गुलाब सिंह गोड़ की 12 वीं परीक्षा पास करने के बाद अच्छे अंकों के साथ महिला बाल विकास विभाग में आँगन वाड़ी कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति हुई थी । लेकिन कुछ दिनों के बाद परियोजना अधिकारी ने बिना बताये उसे नौकरी से हटाकर दूसरी महिला को नियुक्त कर दिया। जब बिसाहीन ने मवई की परियोजना अधिकारी से कारण पूछा तो उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। बिसाहिन के अनुसार गांव के कुछ लोगों के साथ मिल कर उसके विवाहित होने का फर्जी पंचनामा बनवाया गया। जिसके आधार पर उसे आँगन वाड़ी कार्यकर्ता के पद से हटा कर दूसरे को रखा गया। पीड़ित लड़की बिसाहिन ने आरोप लगाया है कि बिना अविवाहित होने के बावजूद इन लोगों ने मुझे शादीशुदा बना दिया और जिससे मेरा नाम जोड़ा है वो मेरी बुआ का बेटा है यानी मेरा फुफेरा भाई जो 3 बच्चों का बाप है। cm-helpline-letter-bisahin दस्तावेजों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारी बिसाहिन गौड की आंगनवाडी कार्यकर्ता की परीक्षा पास कर इस पोस्ट पर नियुक्ति हुई थी। सीएम हेल्पलाईन को बिसहिन द्वारा लिखे गये पत्र में बताया गया है कि परीक्षा में उसका चयन आठ आवेदकों की सूची में नवंबर 2014 में हुआ था। इसके आधार पर ग्राम भरवेटोला की मिनी आंगनवाडी केंद्र में नियुक्ति दी गई। मल्हार मीडिया को प्राप्त सूची में बिसाहिन का नाम सातवें नंबर और सुनीता आयाम का नाम आठवे नंबर पर यानी कि आखिरी है। bisahin-list-selection-final बिसाहिन ने इसी सुनीता आयाम पर आरोप लगाया है कि सुनीता ने उसकी शादी का झूठा पंचनामा बनवाकर और फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी हासिल करने का आरोप लगाकर विभाग में पेश कर दिया जिसके आधार पर उसे नौकरी से हटाकर सुनीता आयाम को उसकी जगह पर नियुक्ति दे दी गई। सीएम हेल्पलाईन को लिखे पत्र में बिसाहिन ने परियोजना अधिकारी द्वारा पैसे मांगे जाने की भी बात कही है। बिसाहिन का कहना है परीक्षा का फार्म भरते समय वैवाहिक स्थिति वाले कॉलम में उसने अविवहित भरा था क्योंकि उसकी शादी नहीं हुई है लेकिन सुनीता आयाम ने फर्जी पंचनामे के आधार पर उसकी दी गई जानकारी को गलत साबित कर उसे फर्जी करार दे दिया और परियोजना अधिकारी से मिलकर मुझे नौकरी से हटाकर अपनी नियुक्ति करवा ली। aapati-sunita-ayam बिसाहिन के आवेदन पर यकीन करें तो परियोजना अधिकारी ने उससे दान—दक्षिणा देने की बात कही थी। लेकिन जब उसने असमर्थता जताई तो उसे यह कहकर वहां से चलता कर दिया गया कि स्वर्ग में भी लक्ष्मी का ही राज है। अंत में बिसाहिन ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी निकलवाई तो ये मामला सामने आया कि उसकी वैवाहिक स्थिति को आधार बनाकर उसे नौकरी से हटाया गया है। bisahin-panchnama बिसाहिन का कहना है कि बाल्यकाल में कोई सगाई जैसी रस्म हुई थी जिसे शादी नहीं माना जाता है। उसी को आधार बनाकर सुनीता ने पंचनाम बनाकर पर्यवेक्षक और गांव के लोगों से पंचनामा पर हस्ताक्षर करवा लिये। अब पीडित महिला की परेशानी यह है कि एक तो उसकी नौकरी गई और दूसरे अविवाहित होते हुये भी पूरे समाज में उसे विवाहिता होने की बदनामी का सामना करना पड रहा है। इस संबंध में पीडिता ने सीएम हेल्पलाईन में भी शिकायत की थी जहां से अभी तक उसे कोई जवाब नहीं दिया गया है। पीड़ित लड़की ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं महिला बाल विकास अधिकारी मवई की श्रीमति परवीन कुरैशी का कहना है की उसकी नियुक्ति नहीं हुई है और वह विवाहिता है। बहरहाल इस पूरे मामले में सवाल यह उठता है कि अगर आपत्ति लगाई भी गई थी तो विभाग ने इस मामलेे ​बिसाहिन से जवाब तलब करने के बजाय एक पंचनामे के आधार पर उसे नौकरी से कैसे हटा दिया। वह भी जबकि पंचनामे पर अंगूठा लगाने वालों को शायद पता ही न हो कि उन्होंने किस कागज पर अपना अंगूठा लगा दिया।


इस खबर को शेयर करें


Comments