Breaking News

गुजरात से इंदौर पहुंचा तीन लड़कियों का लव ट्रायएंगल

वामा            Nov 12, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

लव ट्रायंगल की बात आते ही जहन में एक ही तस्वीर उभरती है कि या तो दो लड़कियों के बीच एक लड़का है या फिर दो लड़कों के बीच एक लड़की की मौजूदगी से प्रेम त्रिकोण की नौबत आई।

लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर के विजय नगर में अनोखा मामला सामने आया है,  यहां तीन लड़कियों के बीच लव ट्रायंगल देखने को मिला है।

प्यार में पागल गुजरात की युवती इंदौर की लड़की के लिए अपना पूरा सामान लेकर थाने आ धमकी और आते ही उसने विजयनगर क्षेत्र में रहने वाली युवती की शिकायत भी की।

कई घंटों तक हंगामा मचाने के बाद वह पुलिस से कहती रही कि इंदौर की इसी लड़की ने मुझसे कई दिनों तक प्यार किया और अब उस प्यार से इनकार कर रही है। हम एक साथ रहते थे और उसने मुझे धोखा दे दिया।

तीनों लड़कियों की शिकायत सुनने के बाद पुलिस ने सभी को समझाइश देकर थाने से रवाना किया।

वहीं गुजरात की रहने वाली युवती अभी इंदौर में ही रह रही है और लगातार अपने प्यार को हासिल करने की कोशिश में है।

देर रात विजयनगर थाने पर गुजरात की रहने वाली 22 साल की सीमा (परिवर्तित नाम) थाने पहुंची।

उसने इंदौर में रहने वाली 23 साल की ज्योति (परिवर्तित नाम) पर यह आरोप लगाया कि वह दोनों लंबे समय से एक दूसरे से प्यार करते हैं, और एक साथ ही रहना चाहते हैं। दोनों ने साथ में जीने मरने की कसम खाई थी।

मामले में सीमा गुजरात के रहने वाले जज की बेटी बताई जा रही है।

सीमा कुछ दिनों पहले अपने माता-पिता से मिलने चली गई। कुछ दिनों बाद ज्योति का व्यवहार बदल गया।

जब भी गुजरात से सीमा ज्योति को फोन करती तो वह फोन नहीं उठाती और उसे हमेशा इग्नोर करती थी।

इसलिए सीमा एक दिन इंदौर आ पहुंची। यहां पहुंचने पर उसने ज्योति को किसी अन्य युवती के साथ देखा तो वह आग बबूला हो गई और काफी हंगामा किया।

 

उसने ज्योति से कहा कि हमने साथ में रहने का वादा किया था और मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं।

लेकिन सीमा की इस बात को ज्योति ने नहीं सुना और कई घंटों की गहमागहमी के बाद गुजरात की रहने वाली सीमा को ज्योति ने घर से निकाल दिया।

इसके बाद सीमा थाने पहुंची जहां वह अपनी शिकायत दर्ज कराना चाहती थी। यह पूरा मामला देखकर पुलिस ने तीनों को समझाया और थाने से रवाना किया।

सीमा गुजरात के एक जज की बेटी बताई जा रही है और इस प्रेम प्रसंग के बाद देर रात वह अपना सामान लेकर थाने पहुंची थी।

लेकिन पुलिस ने उसे समझाईश दी तो उसके बाद वह ज्योति से यह कहते नजर आई कि मैं अभी इंदौर में रहूंगी और तुझे हासिल करूंगी।

वहीं इस पूरे लव ट्रायंगल में तीसरी युवती भी ज्योति को पाना चाहती है और उसके साथ रहना चाहती है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments