Breaking News

सामाजिक कार्यकर्ता कुमुद सिंह को बहुप्रतिष्ठत माजा कोएने अवार्ड

वामा            Mar 12, 2024


मल्हार मीडिया भोपाल।

मप्र में जेंडर संवेदनशीलता और महिला-बच्चों-युवा के मुद्दों पर काम करती हैं कुमुद

जेंडर संवेदनशीलता, महिलाओं, बच्चों के मुद्दों पर कार्य करने वाली मप्र की सामाजिक कार्यकर्ता कुमुद सिंह को बहुप्रतिष्ठत माजा कोएने अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रीय एकता परिषद के मदुरै स्थित Center For Experiencing Socio-Cultural Interaction (CESCI) आश्रम में मंगलवार को आयोजित एक गरिमामय समारोह में उन्हें अवार्ड उन्हें प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता और मप्र के पूर्व मुख्य सचिव शरद चंद्र बेहार और  इंटरनेशनल कंसलटेंट फॉर फारेस्ट रोहिणी चतुर्वेदी ने प्रदान किया. अवार्ड के रूप में उन्हें शॉल, सम्मान पत्र और राशि प्रदान की गई. इस अवसर पर एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक राजगोपाल पीवी और जिल बहन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

माजा कोएने स्विट्जरलैंड की नागरिक थीं और अपने फोटोग्राफी के पैशन के चलते भारत आई. उन्होंने  यहां बंधुआ मजदूरों, उनके बच्चों, भूमिहीन आदिवासियों और जल-जंगल-जमीन के लिए चल रहे संघर्षों और पीड़ाओं को बेहद करीब से देखा और गांधीवादी शैली में इन अहिंसक आंदोलनों को कर रहे  एकता परिषद के राष्ट्रीय संयोजक, समन्वयक राजगोपाल पीवी से जुड़ गईं. भारत में रहते हुए उन्होंने गरीब, वंचित समुदायों के लिए संघर्ष किए. साथ ही भारत और स्विट्जलैंड को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने में अहम् भूमिका निभाई. उनके निधन के बाद उनकी बनाई संस्था Center For Experiencing Socio-Cultural Interaction (CESCI) के सदस्यों ने कुछ अवार्ड घोषित किये, जो हर साल स्विट्जरलैंड और भारत के सामाजिक कार्यकर्ता, पत्रकार और शांति के लिए काम करनेे वाले साथियों को दिए जाते हैं. इस बार इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए भोपाल की सामाजिक कार्यकर्ता कुमुद सिंह को प्रदान किया गया. कुमुद सिंह कोख से संसार तक बचे बेटी, ससम्मान जिए बेटी के सूत्र वाक्य को लेकर काम करने वाली संस्था सरोकार की सचिव हैं तथा महिला-बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और सम्मान के मुद्दों पर करीब डेढ़ दशक से मप्र के शहरी, ग्रामीण व आदिवासी इलाकों में सतत् अभियान चला रही हैं.

 


Tags:

social-worker-kumud-singh

इस खबर को शेयर करें


Comments