Breaking News

गांव वालों के तानों से तंग आकर पिता ने आत्मनिर्भर बेटी को गोली मारी

वामा            Jul 11, 2025


मल्हार मीडिया ब्यूरो।

तो ये थी पिता द्वारा राधिका यादव की हत्या करने की असल वजह? इसलिए पिता दीपक यादव ने अपनी होनहार बेटी को गोलियां मार दी? कल सुबह साढ़े दस बजे की बात है। राधिका अपने घर के किचन में नाश्ता तैयार कर रही थी। राधिका की मां मंजू यादव का जन्मदिन था। और मां के लिए ही राधिका कोई अच्छा सा व्यंजन बना रही थी। तभी गुस्से से आग-बबूला हो रहे उसके पिता दीपक यादव अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर आए और एक के बाद एक, पांच राउंड फ़ायर कर दिए। जिनमें से तीन गोलियां राधिका को लगी।

नीचे वाले फ्लोर पर राधिका के चाचा कुलदीप यादव अपने परिवार के संग रहते हैं। जब उन्होंने गोलियों की आवाज़ सुनी तो वो दौड़ते हुए अपने बड़े भाई के घर आए। उन्होंने देखा कि किचन में बेजान राधिका पड़ी है। उससे शरीर से बहुत सारा खून बह रहा है। और घर के ड्रॉइन्ग रूम के फ़र्श पर रिवॉल्वर पड़ा था। कुलदीप यादव और उनका बेटा फौरन राधिका को गुरूग्राम के सेक्टर 56 मेंम मौजूद एशिया मरिंगो हॉस्पिटल के लिए लेकर दौड़े। लेकिन राधिका की जान जा चुकी थी। डॉक्टर्स ने राधिका को मृत घोषित कर दिया। बाद में कुलदीप यादव ने ही पुलिस में अपने भाई दीपक यादव के खिलाफ़ शिकायत दर्ज कराई।

पहले तो कहा गया था कि राधिका ने खुद को गोली मारी है। लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसके पिता दीपक यादव ने कन्फ़ेस किया कि हां, उसने ही अपनी बेटी को गोली मारी है। उसने पांच गोलियां चलाई थी। जिनमें से तीन गोलियां राधिका को लगी। और राधिका की जान चली गई। दीपक यादव ने बताया कि वो जब घर के लिए दूध लेने अपने गांव वज़ीराबाद जाता था तो गांव के लोग उसे ताना मारते थे कि वो अपनी बेटी की कमाई खा रहा है। दीपक यादव ने ये भी बताया कि कुछ लोगों ने तो उसकी बेटी के चरित्र पर भी उंगली उठाई थी। इसी बात से वो बहुत ज़्यादा परेशान था।

आपको बता दें कि राधिका यादव एक प्रतिभाशाली टेनिस प्लेयर थी। वो देश-विदेश में कई टूर्नामेंट्स खेल चुकी थी और मेडल्स जीत चुकी थी। लेकिन दो साल पहले राधिका को कोई ऐसी चोट लगी जिससे उसका टेनिस करियर खत्म हो गया। जिसके बाद राधिका ने अपनी एक टेनिस अकादमी शुरू की थी। और राधिका की टेनिस अकादमी बढ़िया चल रही थी। राधिका फाइनेंशियली इंडीपेंडेंट थी। इसी बीच उसने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बनने के लिए इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना भी शुरू कर दिया। और इसी बीच राधिका यादव ने एक म्यूज़िक वीडियो में भी काम किया।

दीपक यादव गांव वालों के तानों से इतना परेशान था कि वो काफ़ी वक्त से बेटी राधिका से उसकी टेनिस एकेडेमी बंद करने को कह रहा था। लेकिन राधिका ने उसके लिए साफ़ इन्कार कर दिया था। क्योंकि उसकी टेनिस एकेडेमी अच्छी चल रही थी। जबकी गांव वाले दीपक यादव से कह रहे थे कि उसका घर उसकी बेटी की कमाई से चल रहा है। दीपक के गुस्से को और ज़्यादा भड़काया राधिका के रील्स बनाने ने। घर में काफ़ी लड़ाईयां हुई इस वजह से। लेकिन जब राधिका ने म्यूज़िक वीडियो में काम किया तो दीपक का गुस्सा बेकाबू हो गया। हालांकि वो म्यूज़िक वीडियो एक साल पुराना है।

लेकिन उस म्यूज़िक वीडियो को लेकर घर में आए दिन लड़ाईयां होती रहती थी। दीपक यादव काफ़ी समय से राधिका से उसकी टेनिस एकेडेमी बंद करने, रील्स डिलीट करने, और उस म्यूज़िक वीडियो को भी इंटरनेट से हटाने को कह रहा था। लेकिन राधिका यादव मना कर देती थी। इसी बात से आक्रोशित होकर दीपक यादव ने कल अपनी बेटी राधिका यादव की हत्या कर दी।

प्रेम विवाह की सामूहिक अपमानजनक सजा, हल में जोतकर जोड़े को घुमाया

ओडिशा के रायगढ़ा ज़िले के कंजामाझिरा गांव में एक युवा जोड़े को स्थानीय रीति-रिवाजों के खिलाफ जाकर शादी करने की वजह से अपमानजनक और अमानवीय सज़ा दी गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे राज्यभर में गुस्से का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस जोड़े ने हाल ही में सामाजिक परंपराओं की अवहेलना करते हुए विवाह कर लिया था। बताया जा रहा है कि युवक, युवती की पिता की बहन (बुआ) का बेटा है और इस रिश्ते को गांव की परंपराओं में वर्जित माना जाता है।

सज़ा के तौर पर गांववालों ने दोनों को हल से बांध दिया और उन्हें सार्वजनिक रूप से हल खींचने के लिए मजबूर किया बाद में उन्हे जानवरों की तरह गांव में घुमाया गया। इस अमानवीय कृत्य को रोकने के लिए कोई आगे नहीं आया।

इस अपमानजनक घटनाक्रम के बाद, जोड़े को गांव के एक मंदिर में ले जाया गया, जहां कथित तौर पर उनसे 'शुद्धिकरण अनुष्ठान' कराए गए ताकि समुदाय की दृष्टि में इस 'वर्जित' संबंध को प्रतीकात्मक रूप से पवित्र किया जा सके।

पुलिस निरीक्षक ने कहा कि हमें इस वायरल वीडियो के बारे मैं सूचना मिली है, हम इसकी पुष्टि के लिए मौके पर जा रहे हैं। इस मामले में अब तक हमारे थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।

 


Tags:

malhaar-media state-labale-tennice-player radhika-yadav father-shot-his-self-reliant

इस खबर को शेयर करें


Comments