पंचायत चुनाव पर असमंजस, कैबीनेट ने चुनाव निरस्त कराने प्रस्ताव राजयपाल को भेजा

राष्ट्रीय            Dec 26, 2021


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव होंगे भी या नहीं इस पर असमंजस गहरा गया है।

क्योंकि आज सरकार ने कैबीनेट बैठक में निर्णय लेकर पिछले महीने आए अध्यादेश को वापस लेने और पंचायत चुनाव निरस्त कराने को लेकर राज्यपाल को प्रस्ताव भेजा है।

राज्यपाल राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव निरस्तीकरण के लिए निर्देश दे सकते हैं।

हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने कहा है कि प्रक्रिया जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार दोपहर राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की। इसमें उन्होंने कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णय से अवगत कराया।

प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही चुनाव आयोग पंचायत चुनाव स्थगित करने का एलान कर देगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments