Breaking News

अब भरोसे पर खरी उतरे आप

खरी-खरी            Feb 10, 2015


ममता यादव आम आदमी पार्टी को एक बार फिर मौका दिया है, क्योंकि उसे कहीं न कहीं लगता है कि उनके बीच से राजनीति में गया उनके जैसा आदमी उनके लिये बेहतर साबित होगा। अब जिम्मेदारी आप की है कि जनता की इस उम्मीद पर कैसे खरा उतरती है। खुद केजरीवाल अगर यह कह रहे हैं कि उन्हें इस जीत से डर लग रहा है तो अब उनसे यह उम्मीद की जानी चाहिये कि इस बार कोई 49 दिन का सनकीपन नहीं होगा, चाहे कुछ हो जाये। वे जनता के लिये काम करेंगे हालांकि दिक्कतें आयेंगी, इससे वे खुद नावाकिफ नहीं होंगे। दिल्ली चुनावों का परिणाम भारतीय जनता पार्टी के लिये भी एक बड़ा सबक है। भाजपा को, मोदी को और उनके बड़बोले समर्थकों को अब यह बहुत अच्छे से समझ जाना चाहिये कि जनता अब न तो सीधी है न बेवकूफ है। अगर आप लोकसभा चुनावों में किये गये वायदों को चुनावी जुमला करार देते हैं तो जनता का भरोसा डिगना तय था। मान लिया काला धन आने के बाद आप सबके खाते में पैसे नहीं पहुंचा सकते, लेकिन इसकी भी क्या गारंटी कि आप अपने किये सारे वायदे निभा जायेंगे? भाजपा की नौमाही सरकार में प्रधानमंत्री की विदेश यात्रायें हुईं बातें हुईं,महंगाई कुछ हद तक कम हुई, लेकिन उतना चमत्कार नहीं हुआ जितने के जनता को सपने दिखाये गये थे। दिल्ली से पूरे देश की राजनीति चलती है और यहां की घटनायें पूरे देश को प्रभावित करती हैं। आप की जीत को देखकर भाजपा को अब यह मान लेना चाहिये कि जनता सर आंखों पर बिठाना जानती है तो जल्दी उतारना भी जानती है। यह भी पूरे देश से छिपा हुआ नहीं था कि केंद्र से लेकर ज्यादातर राज्यों में भाजपा की सरकारें होने के कारण भाजपा खुद तो दंभ में थी ही उसके आसपास के लोग भी जनता को अनाप-शनाप नसीहतें देकर त्रस्त कर रहे थे। लोकतंत्र है और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भी सबको है लेकिन यह नसीहत तो कोई किसी को नहीं दे सकता उसे कितने बच्चे पैदा करने चाहिये या नहीं। अब केजरीवाल मजबूती से आकर सत्ता सम्हालें दिल्ली ही नहीं पूरे देश की जनता उनके साथ है। आप पर जनता को भरोसा है और यह भरोसा कायम रखना अब आपकी ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि एक बार भरोसा टूटने के बाद जनता ने आपको फिर मौका दिया है। आप उसका भरोसा नहीं तोड़ेंगे ऐसी उम्मीद हम करते हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments