Breaking News

मप्र में 14 आईपीएस के ट्रांसफर, संजय कुमार बने भोपाल कमिश्नर, डी श्रीनिवास राव एडीजी नारकोटिक्स एवं एसटीएफ

खास खबर            Jan 29, 2026


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य 14 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले एवं नवीन पदस्थापना को लेकर आदेश जारी किए हैं।

जारी आदेश के अनुसार पुलिस मुख्यालय भोपाल सहित विभिन्न जोन, विशेष इकाइयों और विभागों में पदस्थ अधिकारियों की नई पदस्थापना की गई है।

जारी आदेश के अनुसार आईपीएस उमेश जोगा की सेवाएं परिवहन विभाग को सौंपते हुए परिवहन आयुक्त बनाया गया है। वहीं, भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर संजय कुमार को बनाया गया है।

उज्जैन जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक 1997 बैच के उमेश जोगा की सेवाएं परिवहन विभाग को सौंपते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/ परिवहन आयुक्त मध्य प्रदेश बनाया गया है।

वहीं, भोपाल जिला नगरीय पुलिस आयुक्त भोपाल 2004 बैच के आईपीएस संजय कुमार को बनाया गया है।

वे अभी बालाघाट जोन के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदस्थ थे। वहीं, भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र को पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक (एससीआरबी) बनाया गया है।

डी श्रीनिवास राव एडीजी नारकोटिक्स एवं एसटीएफ

इसके अलावा आदेश के अनुसार 1992 बैच के आईपीएस पंकज कुमार श्रीवास्तव को विशेष पुलिस महानिदेशक, सीआईडी एवं विशेष पुलिस महानिदेशक, सतर्कता पुलिस मुख्यालय भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 1994 बैच के आईपीएस अंनत कुमार सिंह को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के बाद राज्य में कार्यभार ग्रहरण करने पर विशेष पुलिस महानिदेशक/ प्रबंधक संचालक मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पाेरेशन बनाया गया है। 1995 बैच के आईपीएस केपी वेंकटेश्वर राव को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, तकनीकी सेवाएं तथा एंटी नक्सल ऑपरेशन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 1997 बैच के आईपीएस डी श्रीनिवास वर्मा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स एवं एसटीएफ पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अंशुमन यादव संचालक, खेल एवं युवक कल्याण

1998 बैच के आईपीएस और परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा की परिवहन विभाग से सेवाएं वापस लेकर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पीटीआरआई पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया है। इस बैच के आईपीएस और पुलिस मुख्यालय में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अंशुमन यादव की सेवाएं खेल एवं युवक कल्याण विभाग को सौंपते हुए संचालक खेल एवं युवक कल्याण बनाया गया है। वहीं, 1999 बैच के आईपीएस एवं संचालक खेल एवं युवक कल्याण राकेश गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उज्जैन जोन बनाया गया है। 2002 बैच के आईपीएस अभय सिंह को पुलिस महानिरीक्षक (योजना) पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है।

संजय तिवारी भोपाल देहात जोन के महानिरीक्षक

वहीं, 2004 बैच के आईपीएस एवं पुलिस महानिरीकक्षक (योजना) पुलिस मुख्यालय संजय तिवारी को पुलिस महानिरीक्षक भोपाल (देहात) जोन, 2006 की आईपीएस सुश्री चैत्रा एन को पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन, 2008 बैच के आईपीएस ललित शाक्यवार को पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन बनाया गया है।

 


Tags:

ips-lalit-shakyawar malhaar-media 14-ips-officers-transferred sanjay-kumar-became-bhopal-police-commissionar ips-harinarayan-chari-mishra

इस खबर को शेयर करें


Comments