यशवंत सिंह
यूपी में जंगल राज का खात्मा ज़रूरी है। भले ही वहाँ बसपा या भाजपा आ जाए। अहंकारी अखिलेश और आज़म खान राज का खात्मा सबको प्रमुख एजेंडा बना लेना चाहिए। बसपा और भाजपा भी नागनाथ सांपनाथ हैं। लेकिन सपा तो सच में अंधेर नगरी चौपट राजा वाला राज है।
salute यू अमिताभ ठाकुर सर। आप की ही हिम्मत है जो सबसे मुक़ाबिल हो। चिरकुटों को ब्लाक करिए और चैन से रहिए। उनका हिसाब खुदा लेगा। बहुत ज्यादा कथित सेक्युलर, चालबाज़ और अपनों से ही लड़ने वाले लोगों ने ही cm मोदी को pm मोदी बना डाला है।
ये अभी समझे नहीं हैं। इनकी करनी का अंजाम अब भी इनके सामने आना बाकी है और लगता है आएगा। इनकी मूर्खता यदा कदा ignore किए जाने लायक होती है। हालांकि लोग कहते हैं कि ये सदा इग्नोर लायक ही होते हैं, पर मैं उदात्त ह्रदय से सबको अपना मानता हूँ। पर लगता अब यही है कि ये ऐसे होते हैं, जिनके ये दोस्त होते हैं उन्हीं का स्टिंग करते हैं, गड़ा मुर्दा उखाड़ते हैं, घटिया साबित करते हैं और इसी बहाने उनसे लड़ के खुद को महान बनाने की ओर अग्रसर होने को तत्पर रहते हैं।
जैसे मेरे fb frnd list में ढेर सारे संघी हैं तो मैं संघी नहीं हो जाता। जैसे कोई ज़ी न्यूज़ या ibn7 में काम किया है तो वो मोदी और अम्बानी का दलाल नहीं हो जाता। जैसे कोई मोदी से हाथ मिला ले तो वो मोदी भक्त नहीं हो जाता। जैसे कोई संघियों के prog में शिरकत कर ले तो वो संघ कार्यकर्ता नहीं हो जाता।
पर इनको क्या अकल। pm मोदी को इटावा में बुला चुके और मिल चुके मुलायम के बारे में लिखने की इनकी औकात नहीं। ये राम मूर्ति वर्माओं और आज़म खानों जैसों के एजेंडे पे चलने वाले लोग हैं। इन्हें खुद नहीं पता ये क्या कर रहे हैं। ऊपर वाला एक दिन इनको सबको ज़रूर सदबुद्धि दिलाएगा।
आमीन।लेखक भडास4मीडिया के प्रधान संपादक हैं
Comments