Breaking News

एयर इंडिया हुआ अश्विन लोहानी के हवाले-आईएएस तबके में मची खलबली

खरी-खरी            Aug 21, 2015


श्रीप्रकाश दीक्षित भारतीय रेलसेवा के अधिकारी और मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के एमडी अश्विन लोहानी को एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के प्रतिष्ठित और रसूखदार पद पर नियुक्त किए जाने से आईएएस तबके में खलबली मच गई है। आईएएस के कब्जे वाली इस ग्लैमरस पोस्टिंग पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रोहित नन्दन बिराजे थे, जिनका कार्यकाल खतम हो चुका है। लोहानी की नियुक्ति जहां आईएएस अफसरों की काबिलियत पर प्रश्नचिन्ह लगा गई है वहीं इसे एक प्रकार से दिल्ली में आईएएस संवर्ग के रसूख और दबदबे का अवमूल्यन भी माना जा रहा है। यह पहला मौका नहीं है जब अश्विन लोहानी आईएएस तबके पर भारी पड़े हैं। उनकी काबिलियत का डंका पिछले बारह बरस से मध्यप्रदेश में बज रहा है और पाँच महीने पहले तीसरी बार उन्हें रेल्वे से वापस बुला कर मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के एमडी का पद सौंपा गया है। सबसे पहले उमा भारती ने उन्हें बुलाकर आईएएस के कब्जे वाली यह जवाबदारी सौंपी थी। तब लोहानी ने मध्यप्रदेश पर्यटन में नई जान फूँक कर अपना लोहा मनवा लिया था। उनके हटने पर बीच-बीच मे इस पद पर आए आईएएस अफसर उन्नीस ही साबित हुए। बाद मे तो लोहानी की काबिलियत से घबराए अफसर यहाँ तैनात होने से कतराने लगे थे..!


इस खबर को शेयर करें


Comments