Breaking News

ओम नमो स्वाहा!

खरी-खरी            Sep 16, 2015


राकेश अचल नयी खबर है कि संचार मंत्रालय अब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के डाक टिकिट नहीं छापेगा। इसे कहते हैं ओम नमो,स्वाहा। राजनीति प्रतिस्पर्धा का नाम रहे तो ठीक लेकिन राजनीति नफरत में बदल जाये तो भयंकर है। नमो पहले इंदिरा गांधी की समाधि पर नहीं गए,फिर राजीव की समाधि को भी उन्होंने नहीं झांका। सरकार की नजर नेहरू स्मारक पर है ही और अब डाक टिकिटों का भी समापन..बेहतर हो की अब उन सब लोगों की समाधियाँ भी खुदवा कर वहां हाट-बाजार लगवा दिए जाएँ। आखिर हम नया इतिहास लिख रहे हैं या पुराने को नेस्तनाबूद कर रहे हैं? देश की आजादी का इतिहास 1947 से ही शुरू होता है,मई 2014 से नहीं साहब। राकेश अचल के फेसबुक वॉल से


इस खबर को शेयर करें


Comments