Breaking News

झगड़ालू और सनकी हैं आदित्य पंचोली

खरी-खरी            Mar 09, 2015


हेमंत पाल एक्टर आदित्य पंचोली पिछले कुछ दिनों से खुद लाइमलाइट में बनाए रखने के लिए नए-नए तमाशे कर रहे हैं। वे वास्तव में झगड़ालू हैं या ख़बरों में बने रहने के लिए ऐसा कर रहे हैं, ये अलग बात है। उनपर ताजा मामला मुंबई के एक पब में मारपीट करने का है। इससे पहले आदित्य पर अभिनेत्री कंगना रनोत से अफेयर की चर्चाओं से लेकर पूजा बेदी की नौकरानी के रेप तक के आरोप लग चुके हैं। आदित्य पर अपने पडोसियों से झगड़ने, मारपीट से लेकर मीडिया वालों के साथ बदसलूकी तक के आरोप हैं। मुंबई के एक होटल के पब में पसंद का गाना न बजाने पर झगडा करने के आरोप में फिल्म अभिनेता आदित्य पंचोली को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। उनका सी-प्रिंसेज होटल के पब में बाउंसर के साथ झग़डा हो गया था। पुलिस का कहना है कि होटल के पब में पंचोली ने वहां बज रहे इंग्लिश गाने के बजाए हिंदी गाने बजाने को कहा! जब उनकी बात नहीं मानी गई तो वे बिफर पड़े और रोकने पर एक सुरक्षाकर्मी के साथ झग़डा हो गया। पुलिस के मुताबिक घटना के वक़्त आदित्य कथित रूप से नशे में धुत्त थे। जब आदित्य को कोर्ट में पेश किया गया तो बताते हैं कि वहां भी उन्होंने वकीलों के साथ झड़प की और उन्हें धमकाया! आदित्य पंचोली की बदतमीजी का ये पहला मामला नहीं है! वर्सोवा स्थित अपनी हाउसिंग सोसाइटी में प़डोसी के साथ पार्किग को लेकर हुए विवाद में भी उन पर मामला दर्ज हो चुका है। आदित्य ने तब अपने एक बुजुर्ग पड़ोसी की पिटाई कर दी थी। पुलिस ने भी माना था कि आदित्य पंचोली का पड़ोसी की पिटाई का वीडियो सामने आया है। घायल पड़ोसी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज भी कर लिया था। झगड़ालू आदित्य पर रेप जैसा गंभीर आरोप भी लगा हैं। उन पर आरोप था कि पूजा बेदी की गैरमौजूदगी में उनकी नौकरानी का शारीरिक शोषण करने का प्रयास कर रहे थे। जब पूजा बेदी को इस बात का पता चला तो उन्होंने आदित्य पंचोली से अपना रिश्ता तोड़ दिया! इससे पहले दोनों के बीच लम्बे समय तक रिश्ता रहा था। दो साल पहले आदित्य एक महिला पत्रकार पर हमले को लेकर ख़बरों में थे। एक न्यूज चैनल की महिला पत्रकार ने आदित्य से जिया खान सुसाइड मामले को लेकर सवाल पूछा तो आदित्य ने इस टीवी पत्रकार पर हमला कर दिया। उन्होंने मीडिया टीम के साथ भी बदसलूकी की और उन्हें घर से बाहर कर दिया था। इसके बाद आदित्य ने पत्रकार का कैमरा भी छीनकर तोड़ दिया। ये सनकी एक्टर मारपीट और बदसलूकी तक ही सीमित नहीं रहा! अंडरवर्ल्ड के नाम की धमकी देकर अभिनेताओं को धमकाने के चलते भी वे विवादों में आ चुके हैं। फिल्म 'त्रिमूर्ति' को लेकर वे इसी कारण विवादों में आ गए थे। अनिल कपूर ने तो पुलिस में शिकायत भी की थी कि उन्हें इस बात की धमकी मिल रही है कि वे 'त्रिमूर्ति' फिल्म छोड़ दें। पुलिस ने जब कॉल डिटेल की जांच की तो पता लगा कि यह धमकियां आदित्य पंचोली ही दे रहे थे। अपने बेटे सूरज से जुड़े जिया खान सुसाइड मामले में भी आदित्य पंचोली अपने रैवये के कारण विवादों में रहे। जिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अपने बेटे सूरज पंचोली साथ जिया के घर पहुंचे आदित्य पंचोली ने अपनी गाड़ी मीडिया के कैमरों पर चढ़ा दी थी! अपनी गलती के लिए माफी मांगने के बजाए आदित्य उन मीडिया वालों से झगडे भी थे।


इस खबर को शेयर करें


Comments