Breaking News

शौर्य स्मारक बना रही सरकार अपने ही घर के शहीद को भूली

खरी-खरी            Aug 16, 2015


श्रीप्रकाश दीक्षित भोपाल मे अरबों रुपये की सरकारी जमीन पर करोड़ों रुपये फूँक कर शहीदों की स्म्रति मे शौर्य स्मारक का निर्माण कर रही मध्यप्रदेश सरकार की शहीदों के प्रति कितनी श्रद्धा है इसका पता तब चला जब भोपाल के सपूत कोस्टागार्ड के डिप्टी कमांडेंट मनोज सोनी समुद्री सीमा की चौकसी करते हुए शहीद हो गए। वे उस विमान में नेवीगेटर थे जो चौकसी करते हुए समुद्र मे क्रेश हो गया। एक माह की खोज के बाद गहरे समुद्र मे इसके अवशेष होने के संकेत मिले। परिवार को 9 अगस्त को बता दिया गया की मनोज अब इस दुनिया में नहीं है। मनोज के पिता राधेश्याम सोनी ने दुखी होकर बताया कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अपने एक मंत्री को सलामी देने भेजा । उनके वित्त मंत्री ने खुद आकर राशि का चेक प्रदान किया। रक्षा मंत्री और अन्य अफसर लगातार उनके संपर्क में रहे पर मध्यप्रदेश सरकार का कोई भी नुमाइंदा न झाँकने आया न ही हालचाल पूछने की औपचारिकता ही किसी ने निभाई । यहाँ तक की 14 अगस्त को हुई श्रद्धांजलि सभा में भी सरकार का कोई प्रतिनिधि झाँकने तक नहीं आया। वहाँ मौजूद सभी को सरकार का यह रवैया अखरा। यहाँ सवाल उठता है कि जब सरकार को अपने प्रदेश के शहीद शौर्यवीरों में कोई दिलचस्पी नहीं है तब सफ़ेद हाथी जैसे शौर्य स्मारक के निर्माण का क्या औचित्य रह जाता है..? ये वही सरकार है जिसके मंत्री मुख्यमंत्री आत्महत्या करने वालों और फर्जी ​एस्डि अटैक की कहानियां सुनाने वालों से मिलने अस्पताल और घर तत्काल पहुंच जाते हैं।


इस खबर को शेयर करें


Comments