मल्हार मीडिया ब्यूरो
12 साल पुराने हिट एंड रन मामले में मुंबई की एक अदालत ने सलमान ख़ान को दोषी कऱार देते हुए पाँच साल कैद की सजा सुनाई है। लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें 48 घंटों के लिए अंतरिम राहत दी है।
सलमान के वकीलों ने हाईकोर्ट के सामने उनका पक्ष रखते हुये कहा कि सलमान अभी बीमार हैं और जजमेंट की कॉपी भी नहीं आई है। उन्होंने यह भी कहा कि सलमान अभी भी जमानत पर हैं और उन्हें अपना बचाव करने का मौका दिया जाना चाहिये।
हाईकोर्ट ने सलमान को दो दिन की फौरी राहत देते हुये अगली सुनवाई की तारीख आठ मई दी है, जिसमें सलमान को पेश होना होगा
Comments