मल्हार मीडिया।
भारत में आईएसआईएस की दस्तक देने वाले पहले ट्रेन ब्लास्ट की जांच के मामले में एनआईए नेशलन इंवेस्टिगेशन एजेंसी की टीम ने बुधवार को भोपाल स्थित डीआरएम कार्यालय में पहुंचकर अधिकारियों से पूछताछ की।
प्राप्त जानकारी अनुसार, एनआईए की दो सदस्यीय टीम तीन अधिकारियों से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, टीम ने रेलवे के अधिकारियों से भोपाल स्टेशन में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों के बारे में तकनीकी जानकारी ली। उवसके बाद 7 व 8 मार्च के कुछ फुटेज को दोबारा मांगा।
सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम ने स्टेशन में लगे कैमरों की क्वालिटी पर असंतोष व्यक्त किया। वहीं उनसे होने वाली रिकॉर्डिंग को भी सुरक्षा दृष्टि से नाकाफी बताया।
की ली जानकारी
गौरतलब है कि 7 मार्च को भोपाल से 70 किमी दूर कालापीपल में जबड़ी स्टेशन के पास सुबह भोपाल-उज्जैन पैसेंजर (59320) ट्रेन में बम धमाका हुआ था। इस ब्लास्ट में 10 लोग जख्मी हो गए थे। ब्लास्ट से जनरल कोच में छेद हो गया। धमाके से ठीक पहले चार लड़के चलती ट्रेन से कूदे थे। दो मिनट बाद ब्लास्ट हो गया। हमले के कुछ ही घंटों बाद पिपरिया पुलिस ने एक बस को टोल नाके पर रोककर तीन संदिग्धों को अरेस्ट कर लिया। बाद में यूपी के कानपुर और इटावा में गिरफ्तारियां हुईं। वहीं लखनऊ में एक संदिग्ध आतंकी का भी एनकाउंटर हुआ था।
Comments