मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश में लोन माफी की उम्मीद में बैठे कई किसान डिफाल्ट बन गए हैं। अब राज्य की शिवराज सिंह सरकार डिफाल्ट हुए किसानों के ब्याज का पैसा बैंक को भरेगी। हालांकि, मूल राशि किसानों को ही लौटानी होगी। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में इस बात की जानकारी दी है।
किसानों के डिफाल्टर होने पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा 'कई किसान उस उम्मीद में डिफाल्टर बन गए कि 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि उनके कर्ज के ब्याज का खर्च सरकार उठाएगी।' दरअसल, लोन माफी की योजना कांग्रेस सरकार के दौरान शुरू की गई थी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विधानसभा में कोरोना संकट काल में स्थगित किए गए करीब 88 लाख लोगों के लगभग 6,400 करोड़ रुपए के बिजली बिल माफ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में करीब दो घंटे के अपने संबोधन में विधायक निधि दो करोड़ रुपए से बढ़ाकर तीन करोड़ किए जाने और राज्य में अति लोकप्रिय लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अब 'लाड़ली लक्ष्मी योजना - 2' लाए जाने की भी घोषणा की।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि राज्य में आने वाले समय में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर भर्तियां होंगी और 50 प्रतिशत अंक शारीरिक दक्षता (फिजिकल टेस्ट) के आधार पर दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कर्जमाफी योजना के कारण डिफाल्टर हुए किसानों के कर्ज के ब्याज का बोझ भी सरकार ने अपने ऊपर लेने का निर्णय लिया है। सीएम चौहान ने राज्यपाल के अभिभाषण पर सात मार्च को पेश किए गए कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए यह घोषणा की।
मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की कर्जमाफी योजना का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि इसमें सिर्फ किसानों को ठगा गया और इस वजह से वे डिफाल्टर हो गए। डिफाल्टर होने के कारण किसान कर्ज के ब्याज के बोझ से परेशान हो गए हैं। उन्होंने घोषणा की कि अब राज्य सरकार डिफाल्टर किसानों के ब्याज का बोझ उठाएगी।
मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कराया। ये प्रस्ताव सात मार्च को पेश किया गया था। इसके बाद सदन के अलग अलग दिनों में इस पर लगभग साढ़े चार घंटे की चर्चा हुई, जिसमें सत्तारुढ़ दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने हिस्सा लिया। कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पारित होने के बाद अध्यक्ष गौतम ने सदन की कार्यवाही 15 मार्च को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
Comments