नैसर्गिकता से लगातार छेड़छाड़ का नतीजा, कई नदियों की जलधारा मर गई

खास खबर            Aug 31, 2019


राकेश दुबे।
भले ही बादल जोरों से बरस रहे हो। देश के १६ करोड़ से अधिक नागरिकों के लिए सुरक्षित पेयजल अभी भी सपना है। देश की कोई १७ लाख ग्रामीण बसाहटों में से लगभग ७८ प्रतिशत में पानी की न्यूनतम आवश्यक मात्रा तक पहुंच है।

अब तक हर एक को पानी पहुंचाने की परियोजनाओं पर ८९९५६ करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने के बावजूद, सरकार परियोजना के लाभों को प्राप्त करने में विफल रही है। आज महज ४५०५३ गांवों को नल-जल और हैंडपंपों की सुविधा मिली है, लेकिन लगभग १९००० गांव ऐसे भी हैं, जहां साफ पीने के पानी का कोई नियमित साधन नहीं है। हजारों बस्तियां ऐसी हैं, जहां लोग कई-कई किलोमीटर पैदल चलकर पानी लाते हैं।

आंकड़े कोई साल भर पुराने यानि अगस्त २०१८, के हैं। एक सरकार की ऑडिट रिपोर्ट में ही कहा गया था कि सरकारी योजनाएं प्रतिदिन प्रति व्यक्ति सुरक्षित पेयजल की दो बाल्टी प्रदान करने में विफल रही हैं जो कि निर्धारित लक्ष्य का आधा था।

रिपोर्ट में कहा गया कि खराब निष्पादन और घटिया प्रबंधन के चलते सारी योजनाएं अपने लक्ष्य से दूर होती गईं।

भारत सरकार ने प्रत्येक ग्रामीण व्यक्ति को पीने, खाना पकाने और अन्य बुनियादी घरेलू जरूरतों के लिए स्थायी आधार पर गुणवत्ता मानक के साथ पानी की न्यूनतम मात्रा उपलब्ध करवाने के इरादे से राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम सन्। २००९ में शुरू किया था। इसमें हर घर को परिशोधित जल घर पर ही या सार्वजनिक स्थानों पर नल द्वारा मुहैया करवाने की योजना थी।

सरकार का लक्ष्य २०२२ तक देश में शतप्रतिशत शुद्ध पेयजल आपूर्ति का था। नियंत्रक और महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट बानगी है कि कई हजार करोड़ खर्च करने के बाद भी यह परियोजना सफेद हाथी साबित हुई है।

ग्रामीण भारत में पेयजल मुहैया करवाने के लिए १० वीं पंचवर्षीय योजना (२००२-२००७ ) तक ११०५ अरब रुपये खर्च किये जा चुके थे। वैसे इसकी शुरुआत १९४९ में हुई ४० वर्षों के भीतर ९० प्रतिशत जनसंख्या को साफ पीने का पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया।

इसके ठीक दो दशक बाद १९६९ में यूनिसेफ की तकनीकी मदद से करीब २५५ करोड़ रुपये खर्च कर १२ लाख बोरवेल खोदे गए और पाइप से पानी आपूर्ति की १७००० योजनाएं शुरू की गईं।

इसके अगले दो दशकों में सरकार ने एक्सीलरेटेड वाटर सप्लाई प्रोग्राम (एआरडब्ल्यूएसपी), अंतर्राष्ट्रीय पेयजल और स्वच्छता दशक के तहत सभी गांवों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिये एक शीर्ष समिति का निर्माण, राष्ट्रीय पेयजल मिशन और १९८७ की राष्ट्रीय जल नीति के रूप में कई योजनाएं बनीं।

उसके बाद २००९ से दूसरी योजना प्रारंभ हो गई।वर्तमान में करीब ३.७७ करोड़ लोग हर साल दूषित पानी के इस्तेमाल से बीमार पड़ते हैं। लगभग १५ लाख बच्चे दस्त से अकाल मौत मरते हैं। अंदाजा है कि पीने के पानी के कारण बीमार होने वालों से ७.३ करोड़ कार्य-दिवस बर्बाद होते हैं। इन सबसे भारतीय अर्थव्यवस्था को हर साल करीब ३९ अरब रुपए का नुकसान होता है।

आंकड़े कहते हैं कि हर साल बारिश से कुल ४००० घन मीटर पानी प्राप्त होता है, जबकि धरातल या उपयोग लायक भूजल १८६९ घन किलोमीटर है। इसमें से महज ११२२ घन मीटर पानी ही काम आता है। यहां जानना जरूरी है कि भारत में औसतन ११० सेंटीमीटर बारिश होती है जो कि दुनिया के अधिकांश देशों से बहुत ज्यादा है। यहाँ इस बात को भी रेखांकित करना जरूरी है कि हम यहां बरसने वाले कुल पानी का महज १५ प्रतिशत ही संचित कर पाते हैं।

देश की ८५ प्रतिशत ग्रामीण आबादी अपनी पानी की जरूरतों के लिए भूजल पर निर्भर है। संसद के पटल पर रखी गई जानकारी के मुताबिक करीब ६.६ करोड़ लोग अत्यधिक फ्लोराइड वाले पानी के घातक नतीजों से जूझ रहे हैं, इन्हें दांत खराब होने, हाथ-पैर टेड़े होने जैसे रोग झेलने पड़ रहे हैं। जबकि करीब एक करोड़ लोग अत्यधिक आर्सेनिक वाले पानी के शिकार हैं।

कई जगहों पर पानी में आयरन की ज्यादा मात्रा भी बड़ी परेशानी का कारण है। पानी के मामले में पूरी दुनिया में हम सबसे ज्यादा समृद्ध कहे जाते हैं, लेकिन पूरे पानी का कोई ८५ प्रतिशत बारिश के दौरान समुद्र की ओर बह जाता है और नदियां सूखी रह जाती हैं।
बढ़ती गर्मी, घटती बरसात और जल संसाधनों की नैसर्गिकता से लगातार छेड़छाड़ का ही परिणाम है कि कई नदियों की जलधारा मर गई।

 


Tags:

bhopal-to-pithampur cartoonist-kaak-no-more rajiv-gandhi

इस खबर को शेयर करें


Comments