Breaking News
Wed, 21 May 2025

भोपाल कलेक्टर की अपील अफवाहों पर ध्यान न दें, बताया मॉकड्रिल के दौरान क्या करें क्या नहीं

भोपाल            May 07, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

आज बुधवार 7 मई को राजधानी में होने वाली मॉकड्रिल को लेकर भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने गाईडलाईन जारी की है। उन्होंने नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि

  1. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 7 मई 2025 को सायं 4.00 बजे से रात्रि 8.00 बजे तक भोपाल में “माकड्रिल” किया जायेगा. माकड्रिल के दौरान शहर के पूर्व चयनित दो स्थानों पर एक नियत अंतराल पर आपातकालीन स्थितियां निर्मित की जाएगी।
  2. लगभग 7.30 बजे से 7.42 मिनिट तक ब्लैकआउट किया जायेगा. ब्लैक आउट प्रारंभ करने के लिये रैड अलर्ट सायरन (कम ज़्यादा आवाज़ में) दो मिनिट तक बजाया जायेगा.
  3. रैड अलर्ट सायरन बजने पर सभी नागरिक अपने घर, दुकान, आफिस, संस्थान आदि की रोशनी को बंद करना होगा.
  4. सडक पर चल रहे वाहन को रैड अलर्ट सायरन बजते ही वाहन को खड़ा कर उसकी हैडलाइट और बैकलाइट को भी बंद रखा जायें.
  5. 7.42 बजे ग्रीन अलर्ट सायरन (एक समान आवाज़ मे) बजेगा. ग्रीन अलर्ट सायरन “आल क्लीयर सिग्नल” है. इस सायरन के बजने के बाद लाइट्स आन की जा सकती हैं.
  6. नागरिकों से अनुरोध है कि माकड्रिल पूर्वाभ्यास की एक सामान्य प्रक्रिया है. अतः कोई पैनिक न करें और अफ़वाहों पर ध्यान न दें.
  7. माकड्रिल के दौरान समस्त दैनिक गतिविधियाँ यथावत चालू रहेंगीं.

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भोपाल

 



इस खबर को शेयर करें


Comments