Breaking News

भोपाल में होने जा रहा है डिवोर्स सेरेमनी का आयोजन

भोपाल            Sep 10, 2022


मल्हार मीडिया भोपाल।

अब शादी के बाद तलाक को सेलिब्रेट करने का भी ट्रेंड भी शुरू होने जा रहा है। यह शुरूआत होने जा रही है मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से।

बकायदा विवाह  विच्छेद समारोह यानी डिवोर्स सेरेमनी के नाम से समारोहपूर्वक  टूटी शादियों का जश्न मनाया जाएगा। हांलाकि ये केवल उन पतियों का उत्सव होगा बीते ढाई साल में जिन्हें लंबी कानूनी लड़ाई के बाद जिन्हें शादी से आज़ादी मिली है।

अभी तक आपने सात फेरों के साथ विवाह समारोह की बातें तो सुनी होंगी। लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विवाह-विच्छेद समारोह यानी डिवोर्स सेरेमनी का आयोजन होने जा रहा है।

इसमें लोगों को सात कसमें खिलाई जाएंगी। भाई वेलफेयर सोसायटी एक अनोखा आयोजन करने जा रही हैं।

यह एक आयोजन होगा जो देश में सबसे पहली बार होगा। सोसायटी 18 सितंबर को डायवोर्स सेरेमनी का आयोजन कर रही है।

 5 से 10 साल की लंबी लड़ाई के बाद मिले तलाक की खुशी मनाने के लिए कार्ड छपवाकर मेहमानों को बुलाया जा रहा है।

दरअसल भाई वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष जकी अहमद ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पुरानी जिंदगी से बाहर निकालकर उन्हें नई जिंदगी में आगे बढ़ाना है।

कोई भी अपनी शादी में हजारों लोगों को शामिल करता है। लेकिन जब उनमें से किसी का डायवोर्स हो जाता है जो उसको गहरा सदमा दे जाता है।

उस दौरान उनके साथ कोई नही होता। उन्होंने बताया कि कई बार तो पुरुषों पर घरेलू हिंसा, भारण पोषण, दहेज प्रताड़ना जैसे झूठे केस लगा दिए जाते है।

बताया जा रहा है कि इस आयोजन की खास बात यह होगी कि जैसे शादी के दौरान अलग-अलग रश्में होती हैं, ठीक उसी तरह विवाह-विच्छेद समारोह में भी अलग-अलग रश्में होगी।

जिसमें जयमाला विसर्जन, बारात निर्गमन के साथ जेंट्स संगीत, सद्बुध्दि शुध्दिकरण यज्ञ और मानव सम्मान में कार्य करने हेतु सात कदम और सात प्रतिज्ञा भी दिलाई जाएंगी।

भाई वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष का कहना है कि आर्थिक, सामाजिक, पारिवारिक और मानसिक जितने भी मोर्चों पर पुरुष लड़ता है, उसके बाद जब ये आजादी मिलती है तो उसे दुबारा जिंदगी शुरु करने के लिए एक तरह के उत्सव की बेहद जरुरत है।

हमारा संगठन ऐसे ही भाईयों के केस लड़ता है।

 उन्होंने कहा कि पिछले ढाई साल में ऐसे 18 भाई हैं जो उस शादी से मुक्त हो गए, जिससे उनका जीना मुश्किल हो गया था।

हम लोग इन्हें हेल्पलाइन के जरिए मानसिक रुप से मजबूत करते हैं। जिस तनाव से ये लोग गुजरे हैं, नई जिंदगी में नए उत्साह से ये आगे बढ़ सकें। इसलिए इस तरह के आयोजन की बेहद जरुरत है।

साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा विवाह विच्छेद की डिक्री वितरण की जाएगी। यहां खाने मे मीठे के साथ दाल बाफले समेत अन्य व्यजंन रहेगा। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में 200 लोग शामिल होंगे। भोपाल में 18 सितंबर को आयोजित होने वाला यह समारोह चर्चा का विषय जरूर बन गया है। क्योंकि यह इस तरह का आयोजन पहली बार हो रहा है जहां शादी होने की नहीं बल्कि शादी टूटने की खुशी मनाई जाएगी।

 

 



इस खबर को शेयर करें


Comments