Breaking News

मप्र पुलिस का नवाचार, महिला थानों में लगीं सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें

वामा            Jan 13, 2026


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्‍यप्रदेश में महिला स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को नए आयाम प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए महिला सुरक्षा शाखा, पुलिस मुख्यालय भोपाल ने सभी महिला पुलिस थानों में स्‍वच्‍छ पेयजल हेतु आरओ मशीन एवं सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनों की स्थापना की है।

विशेष पुलिस महानिदेशक, महिला सुरक्षा अनिल कुमार ने इस अभिनव पहल की जानकारी देते हुए बताया कि यह सुविधा प्रदेशभर में महिलाओं के लिए गरिमापूर्ण, स्वच्छ और स्वास्थ्य-सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।

उन्होंने कहा कि देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट एवं गृहुम हाउसिंग फाइनेंस के सहयोग से प्रदेश के प्रत्येक महिला पुलिस थाने में वेंडिंग मशीनें स्थापित की गई हैं, ताकि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को स्वच्छता संबंधी सामग्री निर्बाध रूप से उपलब्ध हो सके।

थानों में कार्यरत महिला पुलिसकर्मियों के साथ-साथ थानों में आने वाली सामान्‍य महिला आवेदक भी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगी। इस पहल के तहत प्रत्येक महिला थाने में एक सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन के साथ 1000 सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए गए हैं।

इसके साथ ही नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आरओ मशीनें भी स्थापित की गई हैं, जिससे आमजन को शुद्ध पानी सहज रूप से प्राप्त हो सके। महिला यातायात पुलिसकर्मियों को सुरक्षित ड्यूटी संचालन हेतु हेलमेट भी प्रदान किए गए हैं।

इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण के साथ-साथ इस परियोजना के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मियों एवं महिला आवेदकों को मासिक धर्म स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं हाईजीन संबंधी विस्तृत प्रशिक्षण भी दिया गया है, जिससे जागरूकता और व्यवहारिक सुधार दोनों सुनिश्चित हो सकें।

परियोजना के अगले चरण में राज्य के सभी पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों को शामिल किया जाएगा। इसमें प्रशिक्षण केंद्रों में सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, इंसीनेरेटर की स्थापना, 1000 सेनेटरी नैपकिन की उपलब्धता तथा सुरक्षित निस्तारण और मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता गतिविधियाँ शामिल होंगी। यह संपूर्ण परियोजना देसाई फाउंडेशन ट्रस्ट और गृहुम हाउसिंग फाइनेंस के सहयोग से महिला सुरक्षा शाखा के तत्वाधान में निरंतर गति से क्रियान्वित की जा रही है।

 


Tags:

malhaar-media womens-police-stations sanitary-napkin-vending-machines mp-polices-innovation

इस खबर को शेयर करें


Comments