Breaking News

माथुर सभा का होली मिलन समारोह संपन्न

भोपाल            Mar 17, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

भोपाल.माथुर सभा भोपाल का होली मिलन समारोह शनिवार शाम दुष्यंत सभागार में आयोजित किया गया.

समारोह में समाज के लोगो ने गीत संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये.श्रावणी और रचना माथुर ने नृत्य किये.मनोज, रवि, बीना, भारत भूषण,शिवमोहन, डा सोमेश आदि ने मनमोहक गीत पेश किये.समारोह में राधा कृष्ण के स्वरूप द्वारा होली गीतों पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये.

समाज के लोगो ने उन पर फूलो की वर्षा की और साथ में डांस भी किये.इस अवसर पर छोटे बच्चो युवान,वाणी.वेदिक ने नृत्य प्रस्तुति दी.

भगवान चित्रगुप्त जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत हुई.महिलाओं ने चित्रगुप्त जी की आरती गायी.कार्यक्रम में पूर्व आई ए एस अधिकारी पीपी माथुर सभा के अध्यक्ष अनिल माथुर पूर्व जनसम्पर्क संचालक, सचिव शिवमोहन माथुर ,उपाध्यक्ष संजीव माथुर,सहकारिता मंत्री के ओएसडी अरुण माथुर सहित अनेक प्रतिष्ठित लोग मौजूद थे.

 


Tags:

bhopal-capital-of-madhya-pradesh malhaar-media mathur-sabha-holi-milan

इस खबर को शेयर करें


Comments