Breaking News

दीपोत्सव में बदला लाडली बहना उत्सव

भोपाल            Jun 10, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में दीपावली के त्यौहार सी रौनक सभी वार्डो में दिखने लगी है जगह-जगह बहनों ने गलियों में, मोहल्ले में, सामुदायिक भवनों ,में दीपों की रंगोली सजा दी।

 दीप उत्सव चौराहा- चौराहे पर बनाए गए इसके साथ ही  झालरों से लाडली बहनो ने  उत्सव के साथ लाइट की सजावट भी की और माननीय मुख्यमंत्री भैया जी का धन्यवाद दिया।

  भोपाल में 5 से 6 जगह पर मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों ने बढ़कर हिस्सा लिया प्लेटिनम प्लाजा पर स्थित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता,  किशन  सूर्यवंशी, सुमित पचौरी और अन्य जन प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए।

 यहां पर हजारों की संख्या में लाडली बहन ने मुख्यमंत्री को सुना और *मुख्यमंत्री को इतना धन्यवाद दिया कि ऐसा भाई किसी को ही मिलता है  हम धन्य है कि हम मध्य प्रदेश के निवासी हैं और मुख्यमंत्री हमारा भैया जैसा है मुख्यमंत्री की घोषणा ने बहनों को प्रफुल्लित कर दिया।

 जब मुख्यमंत्री ने घोषणा की  21 वर्ष तक की महिलाओं को भी लाडली बहन योजना का लाभ दिया जाएगा और यह राशि निरंतर बढ़ती रहेगी इस पर लाडली बहनों की तालियों से आसमान गूंज गया और पूरे कार्यक्रम में लाडली बहनों के चेहरों पर खुशियों की सौगात दिखती रही।

भोपाल में लाडली बहन योजना के खाते में सिंगल क्लिक से  3 लाख बहनों को ₹1000 की राशि भी आना शुरू हो गई। आज कई बहनों के अकाउंट में ₹1000 की राशि पहुंची तो उनके खुशियों का ठिकाना नहीं रहा।

 लाडली बहनों ने शिवराज को धन्यवाद देते हुए ,घर के मंदिर में दीपक भी जलाए और घर के बाहर भी दीपक जलाएं।

 कई चौराहों पर इकट्ठा होकर दीपोत्सव का त्यौहार भी बना लिया ।

बाग सेवनिया , बागमुगलिया , कोलार, नारियल खेड़ा  भेल,जैसे स्थानों पर लाडली बहनों ने दीपों से मुख्यमंत्री की नई घोषणा का  स्वागत किया ।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र में लाडली बहना कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लाडली बहनाओं को पत्र वितरित किए। श्री मती  कृष्णा गौर ने बागसेवनिया में पहुंचकर लाडली बहनों से संवाद स्थापित किया।

 बेरसिया में विष्णु खत्री ने भी लाडली बहाने योजना के अंतर्गत स्वीकृत पत्रों का वितरण किया और बताया कि एक-दो दिन में सभी बहनों के खाते में राशि पहुंच जाएगी

 



इस खबर को शेयर करें


Comments