मल्हार मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली।
नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर उन्होंने कुछ गड़बड़ नहीं किया तो राहुल गांधी और कांग्रेस को किस बात का डर?
जाएं ईडी को सच बताएं!
वे नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से चर्चा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि ये जो प्रैक्टिस करते हैं, कर्मकांड करते हैं गड़बड़ करो और फिर जांच एजेंसियों पर दवाब बनाओ। जनता इस ढोंग को समझ चुकी है।
सच यह है कि, आपने गड़बड़ की, भ्रष्टाचार किया है और जब भ्रष्टाचार की जांच हो रही है तो, आप दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हो।
अगर कोई गड़बड़ नहीं है तो, राहुल गांधी को किस बात का डर!
यह दवाब बनाने से काम नहीं चलेगा। सच बताओ और अगर कुछ नहीं किया है तो, डर क्यों रहे हो।
Comments