Breaking News

टीआई ने पहले महिला एसआई को गोली मारी गोली से की आत्महत्या

मध्यप्रदेश            Jun 24, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो इंदौर।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पदस्थ टीआई हाकम सिंह पवार ने एक महिला सब-इ्स्पेक्टर को गोली मारने के बाद इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

महिला एसआई को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह खतरे से बाहर हैं।

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एफएसएल की टीम भी वारदात स्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।

शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग में विवाद का बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि हाकम सिंह पवार तीन दिन की छुट्टी लेकर इंदौर गए थे और शनिवार को वापस लौटने वाले थे।

हाकम सिंह इससे पहले इंदौर के खुडैल सिमरोल और सराफा थाने में पदस्थ रहे थे।

इसके बाद उनका तबादला खरगोन के महेश्वर और भीकनगांव थाने में हुआ था।

शुक्रवार दोपहर वह महिला एसआई रंजना खांडे से मिलने रीगल चौराहे पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम अपनी कार से पुलिस से पहुंचे थे।

इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और टीआई हाकम सिंह ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से पहले महिला पुलिसकर्मी को गोली मारी और फिर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली, जिससे उनकी मौत हो गई।

महिला एसआई की हालत खतरे से बाहर है और उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से प्रेम प्रसंग का मामला पता चला है।

महिला एसआई की स्थिति अभी ठीक है और उनसे बात करके आगे की जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कंंट्रोल रूम के पास दोनों कॉफी पी रहे थे। इसी दौरान अचानक एसआई पर गोली चलाई और उसके बाद खुद को गोली मार ली।

दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन टीआई हाकम सिंह पंवार की मौत हो गई थी।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments