Breaking News

रीवा की टमस नदी में नाव पलटने से तीन की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का एलान

मध्यप्रदेश            Jun 02, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो रीवा।
मध्यप्रदेश के रीवा जिले के अतरैला थाना क्षेत्र अंतर्गत भडरा घाट के समीप टमस नदी में बुधवार को हुए हादसे में तीन लोग नाव पलटने से नदी में डूब गए थे।

गुरुवार की सुबह एक शव को बरामद कर लिया गया था। जबकि दोपहर बाद एक ही स्थान से दोनों लापता युवकों के भी शव बरामद कर लिए गए।

तीनों के शव मिलने के बाद गांव में मातम छा गया है। नाव में सवार होकर तीनों युवकों बरहौ कार्यक्रम में शामिल होने गुदगुदा गांव जा रहे थे तभी अचानक नाव पलटने से यह हादसा हुआ था। जिसमे तीनों युवक नदी में डूब गए थे।

जिला प्रशासन ने नदी में डूबे तीनों युवकों के परिवार वालों को चार-चार लाख रुपये सहायता राशि देने की बात कही है।

तीनों मृतक युवक हरदहन गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतक युवकों का नाम सत्यम केवट, पवन कुमार केवट और रमाशंकर केवट है।

यह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टमस नदी पार कर गुरगुदा गांव जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि इस गांव में जाते वक्त बीच में एक नदी है जिसे नाव के सहारे पार करना पड़ता है। नाव में तीनों के अलावा नाविक और एक अन्य युवक बैठा था। नाव जब बीच नदी में पहुंची तभी अचानक डगमगाने लगी उस दौरान सभी ने अपना संतुलन खो दिया और सभी लोग गहरे पानी में गिर गए।

नाविक और एक अन्य युवक ने नदी तैर कर पार कर ली और किसी तरह अपनी जान बचाई। लेकिन पानी के तेज बहाव और ज्यादा पानी होने के चलते तीन युवक नदी में लापता हो गए। जिनकी काफी तलाश की गई लेकिन बुधवार को उनका कहीं पता नही चल सका। रात होने की वजह से रेस्क्यू बंद कर दिया गया था।

गुरुवार को सुबह होते ही रेस्क्यू शुरू कर तीनों की तलाश शुरू की गई। जल्दी ही इसमें सफलता भी हाथ लगी और सबसे पहले सत्यम केवट का शव बरामद कर लिया गया।

एक शव मिलने के बाद बाकी बचे दो युवकों के शव की तलाश तेज की गई, जिसमें दोपहर बाद रेस्क्यू टीम को सफलता हाथ लगी और टीम ने एक ही स्थान से पवन केवट और रमाशंकर केवट के भी शव बरामद कर लिए।

तीनों युवकों के शव मिलने के बाद गांव में मातम छा गया। पुलिस ने तीनों शवों को नदी से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments