मल्हार मीडिया भोपाल।
मध्य प्रदेश के चार पुलिस अफसरों को इस बार राष्ट्रपति पदक मिलेगा। इस सूची में तीन आईपीएएस अफसर और एक इंस्पेक्टर का नाम है। 76वें गणतंत्र दिवस पर पदकों की घोषणा कर दी है।
राष्ट्रपति पदक पाने वाले अफसरों में इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह, आईजी मिथलेश कुमार शुक्ला और डीआईजी अवेधश कुमार गोस्वामी हैं। इसके साथ ही इंस्पेक्टर शिव कुमार पटेल का नाम है।
इसके साथ ही 17 पुलिस अधिकारियों को सराहनीय सेवा पदक मिलेंगे। इसमें आईजी कृष्णावेणी देशावतु हैं। एसपी मनोज राय, एसपी गितेश कुमार गर्ग, एसपी दुर्गेश कुमार राठौर, इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह, राजेंद्र सिंह गुप्ता, इंस्पेक्टर निधि श्रीवास्तव, डीएसपी संजय सिंह ठाकुर, इंस्पेक्टर शफाली टकलकर, हेड कॉन्स्टेबल श्रीराम मिश्रा, कॉन्स्टेबल सुशील कुमार चौबे, सब इंस्पेक्टर प्रेम किशोर व्यास, सब इंस्पेक्टर उमराव प्रसाद जाटव, एएसआई महेंद्र सिंह नेगी, एएसआई संतोष मेहरा, कॉन्स्टेबल रविद्र मिश्रा और इंस्पेक्टर राजू गुराने हैं।
Comments