बहनों को सरकारी जमीन न मिली तो निजी जमीन खरीदकर देंगे सीएम शिवराज

मध्यप्रदेश            May 11, 2023


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि कयामपुर सिंचाई योजना व अन्य योजनाए पूरी होने पर हिंदुस्तान में मंदसौर व नीमच को नंबर एक जिला बनाएंगे।

कमल नाथ सरकार की गलत नीतियों के कारण डिफाल्टर हो गए किसानों का ब्याज भरने के लिए सरकार ने 2400 करोड़ रुपये का इंतजाम किया है।

14 मई से इसके लिए फार्म भरवाना शुरू करेंगे। वहीं अब सभी गरीब भाई-बहन को पट्टा दबकर जमीन का मालिक बनाऊंगा। सरकारी जमीन मिली तो ठीक नहीं तो निजी जमीन खरीदकर पट्टे दूंगा।

मंदसौर जिले में सात सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं। इससे जुड़े गांवों में अगले साल से बसे बच्चों को लेने गांव में आएगी। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए मेडिकल कालेजों में पांच प्रश सीटों को आरक्षित रखेंगे।

मंदसौर में 6114 आवेदन लंबित है सभी का निराकरण 15 मई तक करा लिया जाए। सीएम हेल्पलाइन में भी 15 मई तक निराकरण करें। गांवों में शिविर लगेंगे इसमे विधायक भी जाए। जो काम तत्काल हो सकता है तत्काल किए जाएंगे। हम बेरोजगारी भत्ता नहीं उनको काम सिखाएंगे।

काम सीखने के दौरान भी पांच से आठ हजार रुपये महीना भी देंगे। आंगनबाड़ी की बहनों को 1500 रुपये फिर से देना शुरू करेंगे। इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग, प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तिगाव सहित विधायक और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

गुरुवार को मंदसौर आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने सीतामऊ में महिलाओं के भाई बनकर उनको खूब लुभाया। मेलखेड़ा में 2018 के चुनाव में बंजारा समाज के आराध्य महाराजा रुपसिंह की प्रतिमा लगाने का वादा 2023 में चुनाव के पहले पूरा किया हैं। इससे मुख्यमंत्री ने गरोठ व सुवासरा विधानसभा में बहुतायत में फैले बंजारा समाज को साधने का प्रयास किया है।

अभी तक मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एक ही जगह पर कार्यक्रम कर पूरे जिले के भूमिपूजन-लोकार्पण एक साथ कर रहे थे। गुरुवार को मुख्यमंत्री चौहान ने जिले में तीन जगह हेलीकाप्टर उतारकर साफ संकेत दे दिए है कि इस बार जरा सी भी चूक करने की स्थिति में नहीं है। सुवासरा व गरोठ विधानसभा में वर्तमान विधायकों के प्रति बढ़ता असंतोष कम करने के लिए ही मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर तीन जगह उतरा।

मुख्यमंत्री सबसे पहले जवानपुरा में पहुंचे। यहां 2374 करोड़ रुपये की कयामपुर सूक्ष्म सिंचाई योजना का शिलान्यास किया। फिर वहा से सीतामऊ में कृषि उपज मंडी पहुंचे।

यहां दिन का सबसे बड़ा इवेंट लाड़ली बहना सम्मेलन रहा, जिसमें अपनी मामा की छवि के अनुरूप महिलाओं से भाई का और युवतियों से मामा का रिश्ता जोड़ा।

लगभग आधे घंटे के धारा प्रवाह भाषण में मामाजी ने उन सभी कार्यों को गिनाया जो 2005 से अभी तक महिला वर्ग के लिए किए हैं। इसके बाद आगे भी महिलाओं के लिए ही कार्य करते रहने की बात कही।

फिर सबसे आखिर में मेलखेड़ा में पहुंचकर लगाई गई बंजारा समाज के आदर्श महाराज रुपसिंह की प्रतिमा का अनावरण किया।

यहां भी सभा कर मुख्यमंत्री ने बंजारा समाज को साधने के साथ ही गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ के कारण खिसक रही भाजपा की जमीन को रोकने की कोशिश शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को सीतामऊ तहसील के ग्राम जवानपुरा में 2374 करोड़ की लागत से बनने वाली कयामपुर-सीतामऊ दाबयुक्त वृहद सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया।

इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने 2020 में सुवासरा विस के उपचुनाव में कई थी। जब हरदीपसिंह डंग कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा से चुनाव लड़ रहे थे।

पिछले चुनाव के पहले घोषणा फिर तीन साल की खामोशी के बाद अब एन चुनाव से पहले योजना का भूमिपूजन किया जा रहा है। योजना में गांधीसागर जलाशय का पानी सीतामऊ तहसील के 252 गांवों के खेतों में पहुंचेगा। इससे 1 लाख 12 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।

आसपास के 1 लाख 49 हजार 300 हितग्राही लाभांवित होंगे। योजना से किसानों को जो लाभ होंगे उसमें मुख्य रुप से कम पानी में अधिक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी। भूजल स्तर में वृद्धि होगी, लोगों को रोजगार मिलेगा एवं पशुओं को पानी उपलब्ध होगा ।

सीतामऊ में सभा के बाद सीएम शिवराज ने मेलखेड़ा पहुंचकर बंजारा समाज के आराध्य रुपसिंह महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। इससे उन्होंने सुवासरा, गरोठ, मनासा विधानसभा में फैले बंजारा समाज को साधने का प्रयास किया। महाराजा रुपसिंह की आठ फीट ऊंची प्रतिमा अष्टधातु से बनी है इसका निर्माण जयपुर में किया है।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments