Breaking News

मप्र में नकबजनी, लूट, डकैती एवं वेयरहाउस चोरी के मामलों का खुलासा

मध्यप्रदेश            Jan 06, 2026


मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में संपत्ति संबंधी अपराधों पर निरंतर एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है। विगत् दो दिनों में पुलिस ने अलग-अलग जिलों में हुई नकबजनी, लूट एवं संगठित चोरी की घटनाओं का सफल खुलासा कर संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 01 करोड़ रूपए से अधिक की चोरी व लूटी गई संपत्ति बरामद की है।

प्रमुख कार्यवाहियां:-

जबलपुर

जिले के पनागर क्षेत्र में घटित लूट की गंभीर घटना को पुलिस ने प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए विशेष टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज एवं स्थानीय जानकारी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से लगभग 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण, नगद राशि, घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन एवं मोबाइल फोन बरामद किए है।

मंदसौर

जिले के दलौदा क्षेत्र में स्थित वेयरहाउस से हुई बड़ी चोरी की घटना का पुलिस द्वारा सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है। जांच के दौरान यह सामने आया कि चोरी की वारदात योजनाबद्ध तरीके से की गई है, जिसमें वेयरहाउस की डुप्लीकेट चाबियों का उपयोग किया गया तथा रात्रि के समय सीसीटीवी कैमरों को निष्क्रिय कर चोरी को अंजाम दिया गया है। पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम ने घटनास्थल, आसपास के सीसीटीवी फुटेज, टोल प्लाजा फुटेज एवं अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच करते हुए गिरोह की पहचान की। विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान लगभग 300 क्विंटल गेहूँ, चोरी में प्रयुक्त 03 पिकअप वाहन, तथा डुप्लीकेट चाबियाँ जब्त की गईं। कुल जब्त सम्‍पति की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये से अधिक है।

मैहर

नकबजनी की एक घटना में पुलिस द्वारा त्वरित विवेचना करते हुए संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर 05 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात जब्‍त किए है।

भोपाल

जिले के थाना कोलार रोड क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई नकबजनी की गंभीर घटना का पुलिस ने त्वरित एवं प्रभावी खुलासा करते हुए दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया क्रिएटर के सूने घर को निशाना बनाकर करीब 04 लाख रुपये के कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं अन्य सामान की चोरी की गई थी। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण एवं सटीक तकनीकी विवेचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया तथा चोरी गयी संपूर्ण संपत्ति बरामद की।

मंडला

जिले में डकैती की घटना पर पुलिस ने त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित कुल 05 आरोपियों को जबलपुर से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कार तथा नगद राशि सहित 5 लाख 77 हजार रूपए की संपत्ति बरामद की है।

अनुपपुर

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रोक्टर एंड गैम्बल कंपनी (P&G) के गोदाम में नकबजनी की घटना का पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए कंपनी के सेल्स एग्जीक्यूटिव सहित कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से लगभग 06 लाख रुपये का चोरी किया सामान बरामद किया है।

मध्यप्रदेश पुलिस आम नागरिकों की सुरक्षा एवं संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु निरंतर कार्रवाई कर रही है। आमजन से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना एवं डायल-112 को दें।

 


Tags:

malhaar-media mp-police-busted-the-racket burglary-robbery-dacoity

इस खबर को शेयर करें


Comments