Breaking News

एम्स भोपाल में नेत्रदान: मानवता की मिसाल

मध्यप्रदेश            Apr 09, 2025


मल्हार मीडिया भोपाल।

एम्स भोपाल ने कार्यपालक निदेशक प्रो. अजय सिंह के नेतृत्व में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है।

संस्थान के हॉस्पिटल कॉर्नियल रिट्रीवल प्रोग्राम के तहत, मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के बुदनी निवासी 61 वर्षीय स्वर्गीय लाल सिंह चौहान ने मरणोपरांत अपनी दोनों आँखों की पुतलियाँ दान कीं।

एम्स भोपाल के नेत्र विज्ञान विभाग के आई बैंक की टीम ने स्वर्गीय श्री लाल सिंह चौहान के परिवारजनों, विशेषकर उनके दोनों पुत्रों के साथ गहन परामर्श किया, जिसके परिणामस्वरूप परिवार ने इस परोपकारी कार्य के लिए अपनी सहमति प्रदान की।

उनकी इस उदारता से स्वर्गीय श्री लाल सिंह चौहान की मृत्यु के उपरांत भी उनकी दृष्टि दूसरे दृष्टिबाधित व्यक्तियों के जीवन में रोशनी लाएगी।

इस अवसर पर प्रो. सिंह ने कहा, “नेत्रदान एक ऐसा अमूल्य कार्य है, जो मृत्यु के बाद भी किसी के जीवन में रोशनी फैलाने का अवसर देता है।

स्वर्गीय लाल सिंह चौहान एवं उनके परिवार द्वारा लिया गया यह निर्णय न केवल दृष्टिबाधित व्यक्तियों के जीवन में उजाला लाएगा, बल्कि पूरे समाज को प्रेरणा देगा।

मैं इस महान कार्य के लिए उनके परिवार को नमन करता हूँ और आई बैंक की समर्पित टीम की प्रशंसा करता हूँ, जिन्होंने इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।”

 

 


Tags:

bhopal-capital-of-madhya-pradesh malhaar-media eye-donation-in-aiims-bhopa

इस खबर को शेयर करें


Comments