कमलनाथ बता दें विकास का एक काम जो मुख्यमंत्री रहते किया हो

मध्यप्रदेश            Jun 29, 2022


मल्हार मीडिया ब्यूरो उज्जैन
कमलनाथ विकास का कोई एक काम बता दें जो उन्होंने 15 महीने मुख्यमंत्री रहते हुए किया हो।

विकास के बजाए उल्टा कमलनाथ ने भाजपा सरकार के समय गरीबों के लिए शुरू की गयी सारी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का पाप किया।

यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को उज्जैन में भाजपा महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में शहर के अलग अलग स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री ने आगर रोड, गणेश चौक, कुम्हार मोहल्ला और जयसिंहपुरा में जनसभा में भाजपा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आप भाजपा के महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देकर उज्जैन के विकास की जिम्मेदारी मुझे सौंप दीजिए।

उन्होंने कहा कि उज्जैन वालों मैं आज खाली हाथ नहीं आया हूं, बाबा महाकाल की नगरी में मेडिकल कॉलेज लाया हूं, आपके बच्चे यहां पढ़ेंगे और डॉक्टर बनेंगे।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हमने एक क्रांतिकारी फैसला किया है कि अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में करवाई जायेगी, ताकि अंग्रेजी में कमजोर हमारे बच्चे भी डॉक्टर और इंजीनियर बनकर अपने माता-पिता का नाम रौशन कर सके। अंग्रेजी की गुलामी से मध्यप्रदेश को मुक्ति दिलाऊंगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का फर्क देखिए। भाजपा ने एक साधारण कार्यकर्ता मुकेश टटवाल को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है। वहीं कमलनाथ ने महापौर का टिकट विधायक को ही दे दिया है और यह कह रहे हैं कि हमने विधायक को इसलिए दिया, ताकि भ्रष्टाचार न हो। कमलनाथ जी जवाब दें कि कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता महापौर होगा तो क्या वह भ्रष्टाचार करेगा।

कमलनाथ ने सिर्फ 15 महीने गरीबों के हक मारने का काम किया। कमलनाथ ने संबल योजना बंद करके हमारी गर्भवती बहनों से लड्डू और पोषण आहार के 16 हजार छीन लिए।

कमलनाथ जवाब दें कि आखिर हमारी गरीब बहनों ने उनका क्या बिगाड़ा था ?

कांग्रेस सिर्फ योजनाओं से गरीबों के नाम काटने का काम करती है जबकि भारतीय जनता पार्टी हमेशा जोडने का काम करती है।

कमलनाथ सरकार ने जिन गरीब परिवारों के नाम मुफ्त राशन की सूची और संबल योजना से काट दिए थे उन्हें फिर से जोडे जायेगे। हर गरीब को मुफ्त राशन मिलेगा।

 



इस खबर को शेयर करें


Comments