Breaking News

मंडला, मऊ मामले पर विस में हंगामा, बीसीसीएल गड़बड़ी की होगी जांच

मध्यप्रदेश            Mar 17, 2025


 मल्हार मीडिया भोपाल।

मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने मंडला में हुए नक्सली एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए सदन से वॉक आउट कर दिया. शून्यकाल में मंडला विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने यह मुद्दा सदन में उठाया.

उन्होंने कहा कि आदिवासी को नक्सली बताकर उसका एनकाउंटर कर दिया गया और सरकार एनकाउंटर की जांच नहीं करा रही.

विधानसभा ने भी हमारी मांग को अस्वीकार कर दिया. इसके चलते हमने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया है. उधर, भोपाल में बीसीसीएल बसों के संचालन में हुई गड़बड़ियों की जांच प्रमुख सचिव से कराने का सरकार ने ऐलान किया है.

उधर, विधानसभा से वॉकआउट करने के बाद कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा कि "लगातार आदिवासियों पर अत्याचार किया जा रहा है और सरकार इस विषय पर सदन में चर्चा तक नहीं करना चाहती.

 जिस व्यक्ति को दो दिन पहले नक्सली बताकर एनकाउंटर किया, दो दिन बाद कहते हैं कि वह नक्सली नहीं था. क्या पुलिस या सरकार इस युवक की मौत की भरपाई कर सकती है. इस तरह की हत्याएं आदिवासियों में आम बात हो गई है. सरकार इस गंभीर मुद्दे पर चर्चा से बच रही है."

प्रश्नकाल के दौरान सतना विधायक अभय मिश्रा ने सतना में रीडेंसिफिकेशन योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि "शहर की बेशकीमती भूमि के टेंडर को निरस्त कर 1368 रुपए वर्गफीट की दर पर समदड़ियां बिल्डर को दे दिया गया. इसमें नियमों का पालन नहीं किया गया.

हालांकि, सरकार की तरफ से नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि निविदा 5 से 6 बार कैंसिल हुई है. रीडेंसिफिकेशन योजना में जमीन बेची नहीं जाती." उधर, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि "जिस तरह से सतना जिले में बिल्डर को प्रोजेक्ट दिए जा रहे हैं, उससे शहर में चर्चा है कि इसका नाम बदलकर समदड़िया कर दिया जाए."

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भोपाल में संचालित बीसीसीएल बसों के संचालन का मुद्दा सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि भोपाल के प्रमुख रूटों पर बसों का संचालन नहीं हो रहा. सिर्फ गिनी-चुनी बसें ही भोपाल में चल रही हैं.

जवाब में मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जल्द ही 100 बसों का संचालन प्रमुख मार्गों पर कराया जाएगा. उधर, बीजेपी विधायक की मांग पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीसीसीएल में गड़बड़ी की जांच विभाग के प्रमुख सचिव से कराई जाएगी.

 


Tags:

malhaar-media mp-vidhansabha mandla-mla-omkar-markam mandla-encounter mau-police-death-case

इस खबर को शेयर करें


Comments