Breaking News

अक्षय के परिवार ने ठुकराई सीएम की नौकरी की पेशकश,निष्पक्ष जांच की मांग

मीडिया            Jul 09, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टीवी रिपोर्टर अक्षय सिंह के परिजन से मिले। मुख्यमंत्री ने अक्षय सिंह के परिवार के सदस्य को नौकरी और आर्थिक मदद देने का प्रस्ताव रखा, जिसे परिवार ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि अक्षय की मौत की निपष्क्ष जांच हो। पत्रकार के परिजनों ने कहा कि हमें मध्यप्रदेश सरकार से आर्थिक मदद नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने अपना बेटा खोया है जिसकी पूर्ति कोई आर्थिक सहायता नहीं कर सकती।बता दें कि, मुख्यमंत्री ने हर तरह की मदद के साथ अक्षय सिंह की छोटी बहन पाक्षी को नौकरी का ऑफर दिया है। वहीं एक दिन पहले, मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अक्षय की छोटी बहन पाक्षी को नौकरी देने का वादा किया, जिसे परिवार वालों ने स्वीकार कर लिया। आप सरकार ने कहा कि इस कठिन घड़ी में वे उनके साथ हैं और हरसंभव मदद करने को तैयार हैं। अक्षय सिंह की व्यापमं मामले की रिपोर्टिंग के दौरान 5 जुलाई को मध्यप्रदेश के झाबुआ में मौत हो गई थी। गौरतलब है कि सीबीआई जांच के लगातार बढ़ते दबाव के बीच मुख्यमंत्री ने मंगलवार को घोषणा की थी कि सरकार इसके लिए तैयार है और वह हाईकोर्ट से इसके लिए आग्रह करेगी। बुधवार को जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की सीबीआई जांच के आग्रह को यह कहते हुए इनकार कर दिया कि यह मामला अभी सुप्रीम कोर्ट में है।


इस खबर को शेयर करें


Comments