Breaking News

अध्यक्ष प्रेस कर्मचारी पत्रकार कल्याण संघ की गाड़ी में हो रही थी गांजा तस्करी

मीडिया            Sep 16, 2015


महासमुंद से किशोर कर उडीसा से छत्तीसगढ़ होते हुऐ मध्यप्रदेश तक गांजा तस्करी करने वालो एक गिरोह के तीन सदस्यो को महासमुंद क्राईम ब्रांच की टीम ने आज घेरा बंदी कर अपनी गिरफ्त में लिया है। आरोपियों से डेढ़ क्विंटल गांजे के पैकेट बरामद किये गये हैं, जिसकी कीमत 6 लाख रूपये बताई गई है। तीनों आरोपी मप्र के अनूपपुर के जिले के बताये जा रहे हैं। ganza-taskari-2 गांजा तस्करों ने जिस वाहन का तस्करी के लिए इस्तेमाल किया है उसपर जिला अध्यक्ष प्रेस कर्मचारी पत्रकार कल्याण संघ अनूपपुर लिखा हुआ है। प्रेस की आढत्र मे गांजा तस्करी करने वाले आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि पहले भी कई बार वे गांजा इधर से उधर कर चुके हैं। पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। पत्रकारिता की आढ़ में गैर कानूनी कार्यों में लिप्त ऐसे ही लोगों की बदौलत पत्रकारों पर समय—समय पर सवालिया निशान लगते रहे हैं। बहरहाल इन आरोपियों के गिरफ्त मे आने से अन्तर्राज्यीय रैकेट का पर्दाफाश होने की संभावना है ।


इस खबर को शेयर करें


Comments