Breaking News

अनूप गुप्ता की चुनौती:बगावत करूंगा,लड़ूंगा,चुप नहीं बैठूंगा (देखें वीडियो)

मीडिया            Jul 19, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क पिछले दिनों उत्तरप्रदेश में पत्रकार जगेंद्र और एक पत्रकार की मां को जलाकर मार दिये जाने के कारण मीडिया जगत में काफी रोष है । एक बानगी विरोध प्रदर्शन के दौरान दिखाई दी। https://youtu.be/AJPmgJZxwNo?list=PLi2T5qJCMX1r-Sv_QFCYNhpZ_IQoL2vIg वरिष्ठ पत्रकार अनूप गुप्ता ने दलाल पत्रकारों को ललकारते हुए एक धरना-प्रदर्शन के दौरान कहा कि जब पत्रकार की हत्या होती है, हमारे बीच से ही भाड़ और दलाल तत्व सत्ता प्रतिष्ठान के तलवे धोने पहुंच जाते हैं। ऐसा नहीं होता तो किसी माई के लाल में नहीं थी कि जगेंद्र सिंह चौहान की इस तरह हत्या हो जाती। पत्रकार नवनीत सहगल जैसे भ्रष्ट अधिकारी से दोस्ती कर मेरी हत्या के षडयंत्र में शामिल हो रहे हैं। पत्रकारों के उत्पीड़न, नौकरशाहों और नेताओं के भ्रष्टाचार के खिलाफ मैं लगातार बगावत करूंगा, लगातार लड़ूंगा, जिसको मुझे मारना है मार दे, चुप नहीं बैठूंगा। वरिष्ठ पत्रकार अनूप गुप्ता ने कहा कि किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं थी कि वो किसी पत्रकार की हत्या कर देता, मगर दुख है कि हमारे पत्रकार दलाल हो गए। पत्रकार राजनेताओं के तलवे चाट रहे हैं। हमारी जवाबदेही किसी नौकरशाह, किसी राजनेता के प्रति होनी चाहिए कि जनता के प्रति। क्या लखनऊ के पत्रकार भांड़ हो गए कि अधिकारियों के तलवे चाट रहे हैं। इतने गिर गए हैं कि सत्ता प्रतिष्ठान में छिपे बलात्कारियों और लुटेरों के पनाहगाह में जाकर दुबक रहे हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया के नाम पर दलाली कर रहे पत्रकारिता के ठेकेदारों अब भ्रष्ट नेताओं और अफसरशाहों के तलवे चाटना बंद करो।


इस खबर को शेयर करें


Comments