Breaking News

अफ़्रीकी महाद्वीप में एक गलत खबर के कारण मच गई हलचल

मीडिया            Jan 29, 2016


मल्हार मीडिया डेस्क सोशल मीडिया के जमाने में जो हो सब कम है। इसी का नतीजा है कि पिछले दिनों अफ़्रीकी महाद्वीप इरीट्रिया से जुड़ी एक ख़बर बड़ी अंतरराष्ट्रीय ख़बर बनी और बाद में यह खबर पूरी तरह झूठी साबित हुई। दरअसल एक कीनियाई वेबसाइट ने इरीट्रिया के एक सामाजिक कार्यकर्ता के हवाले से ख़बर छापी कि वहां की सरकार ने देश के मर्दों से कहा है कि वो कम से कम दो शादियां करें।क्योंकि वहां गृहयुद्ध में कई मर्द मारे गए हैं और देश में मर्दों की कमी हो गई है। ख़बर के मुताबिक़, इरीट्रिया सरकार ने यह तक कहा कि जो मर्द इस आदेश का पालन नहीं करेगा उसे उम्रक़ैद की सज़ा दी जाएगी। इस ख़बर को अफ़्रीकी महाद्वीप के कई मीडिया संस्थानों ने उठाया और सोशल मीडिया पर भी यह ख़ासी चर्चा में रही। नाइजीरिया, दक्षिण अफ़्रीका और ज़ॉम्बिया जैसे देशों में यह ख़बर जंगल में आग की तरह फैल गई। एक ख़बर में तो यह भी कहा गया कि बीबीसी ने यह ख़बर रिपोर्ट की है जबकि सच्चाई यह है कि बीबीसी ने कभी यह ख़बर रिपोर्ट नहीं की। तमाम मीडिया संस्थानों ने बिना ख़बर की सत्यता की जांच किए सिर्फ़ इस आकलन पर यह ख़बर चला दी कि इरीट्रिया में सब कुछ सरकार के हाथों में है इसलिए वहां की सरकार ऐसा कर सकती है। बीबीसी


इस खबर को शेयर करें


Comments