Breaking News
Fri, 23 May 2025

अब डिजीटल मीडिया में भी उतरेगा ऑडिट ब्‍यूरो ऑफ सर्कुलेशन

मीडिया            Aug 20, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क ऑडिट ब्‍यूरो ऑफ सर्कुलेशन (ABC) पिछले 67 वर्षों से प्रिंट इंडस्‍ट्री को अपनी सेवाएं दे रहा है। ABC की प्रबंधन समिति ने अब विश्‍व में तेजी से बढ़ते हुए डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में भी प्रवेश की घोषणा की है। ABC की प्रबंधन समिति का मानना है कि आने वाले समय में डिजिटल मेजरमेंट (digital measurement) भी प्रिंट मेजरमेंट (print measurement) की बराबरी पर आ जाएगा। खासकर उन पब्लिकेशनों के लिए के लिए जो ABC की सेवाएं लेते हैं और प्रिंट के साथ डिजिटल एडिशन भी निकाल रहे हैं। ABC की डिजिटल मेजरमेंट सेवा देश में अथवा इससे बाहर किसी भी डिजिटल प्रापर्टी पर काम करेगी और अपने आंकड़े देगी। हालांकि ABC अभी इस बारे में अधिकारिक घोषणा करेगा और नौ सितंबर को अपनी इस योजना का खुलासा करेगा।


इस खबर को शेयर करें


Comments