Breaking News

अब प्लेबॉय नहीं छापेगा न्यूड महिलाओं के फोटो

मीडिया            Oct 13, 2015


मल्हार मीडिया डेस्क प्लेबॉय पत्रिका का नाम सुनते ही न्यूड महिलाओं के फोटो वाले पन्ने याद आते हैं। लेकिन आ रही खबरों पर यकीन करें तो अब केवल व्यस्कों के लिए प्रकाशित होने वाली 'प्लेब्वॉय' ने फ़ैसला किया है कि वो अब नग्न महिलाओं की फ़ोटो नहीं छापेगी। खबर यह भी आ रही है कि पत्रिका का नया ले—आउट डिजाइन तैयार कर लिया गया है। अमेरीकी अख़बार न्यूयार्क टाइम्स की एक ख़बर के मुताबिक़ 'प्लेब्वॉय' के मालिक का कहना है कि इंटरनेट ने नग्नता को अब पुरानी बात बना दी है, ऐसे में पोर्न पत्रिकाएं छापना आर्थिक रूप से फायदे का सौदा नहीं रह गई हैं। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक़ 1953 में स्थापित 'प्लेब्वॉय' का सर्कुलेशन 1970 के दशक में क़रीब 56 लाख प्रतियां था, जो अब घटकर क़रीब आठ लाख ही रह गया है। हालांकि ऐसा भी नहीं है कि पत्रिका महिलाओं की उत्तेजक फ़ोटो छापना पूरी तरह से बंद नहीं करेगी। लेकिन पूरी तरह से नग्न महिलाओं की फ़ोटो नहीं छापेगी। पत्रिका ने यह फ़ैसला पिछले महीने एक बैठक में लिया। बैठक में प्लेब्यॉय के संस्थापक और वर्तमान में प्रमुख संपादक ह्यू हेफ़नर भी मौज़ूद थे। 'न्यूयार्क टाइम्स' के मुताबिक़ पत्रिका के मुख्य कार्यकारी स्कॉट फ्लैंडर ने स्वीकार किया कि पत्रिका ने जिन बदलावों की शुरूआत की थी, उन्हीं में वो पीछे छूट गए हैं। उन्होंने कहा, आप सेक्स की हर भाव-भंगिमा से केवल एक क्लिक दूर हैं, जो मुफ़्त में उपलब्ध है। फ़ेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए प्लेब्यॉय की वेबसाइट से नग्नता को आशंकि रूप से पहले ही हटाया जा चुका है। वहीं वेबसाइट पर ट्रैफ़िक बढ़ने से इसकी लोकप्रियता में चौगुना उछाल आया है। साभार बीबीसी


इस खबर को शेयर करें


Comments